WWE: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जब नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने, तब उन्होंने एक फाइटिंग चैंपियन होने का वादा किया था और अब वो अपनी बातों को सच साबित कर रहे हैं। इस समय कंपनी में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन रॉलिंस उससे पहले 2 बार अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।आपको बता दें कि इस बुधवार से WWE का यूके टूर शुरू हो रहा है और इसी दिन उन्हें लिवरपूल में होने वाले शो में द जजमेंट डे के किसी मेंबर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। ये शो M&S Bank एरीना में होगा, जिसने एक टाइटल डिफेंस होने को एडवरटाइज़ किया है। ये भी कहा जा रहा है कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले एक और मौके पर उनकी चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होगी।WWE UK@WWEUKLiverpool, we are getting closer to #WWELive!Are you ready to see your favourite Superstars on Merseyside?Hit the link in our bio to grab your tickets now!10423Liverpool, we are getting closer to #WWELive!Are you ready to see your favourite Superstars on Merseyside?Hit the link in our bio to grab your tickets now! https://t.co/UnnacL3c5Dवहीं Money in the Bank 2023 में उन्हें फिन बैलर की चुनौती से पार पाना होगा, जो 7 साल बाद दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के इरादे से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते Raw में फिन बैलर ने रॉलिंस का बुरा हाल कर दिया था, लेकिन इस हफ्ते वो ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि सैथ के सपोर्ट में पूर्व NXT चैंपियन कार्मेलो हेज मौजूद रहे।इस हफ्ते WWE Raw में Seth Rollins के साथ क्या हुआ?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_That @Carmelo_WWE video package! #WWERaw #WWE3312That @Carmelo_WWE video package! 🔥🔥#WWERaw #WWE https://t.co/jpwzlzE7kzजैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते Raw में Seth Rollins को Money in the Bank 2023 में चैलेंज करने वाले फिन बैलर मौजूदा चैंपियन पर हावी नहीं हो पाए थे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने अपने सैगमेंट में कार्मेलो हेज को इंट्रोंड्यूस किया, जिनका ये अपीयरेंस संकेत दे रहा है कि वो आगे चलकर मेन रोस्टर स्टोरीलाइंस में परफॉर्म करते हुए नज़र आ सकते हैं।रॉलिंस ने हेज के सामने अगले हफ्ते बैरन कॉर्बिन को हराने का टारगेट रखा, जिसके बाद उन्होंने फिन बैलर पर तंज कसे। इस बीच बैलर स्टील चेयर लेकर बाहर आए, जिसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ, लेकिन जब बैलर स्टील चेयर से रॉलिंस पर हमला करने वाले थे, तभी कार्मेलो हेज ने उन्हें रोक लिया। इससे संभावनाएं जताई जाने लगी हैं कि Money in the Bank के मैच में कार्मेलो इंटरफेयर कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।