WWE: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से एक और भारत की शान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कुछ ही दिनों पहले अपना 58वां जन्मदिवस मनाया था। WWE के फेमस सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) ने शाहरुख खान को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं, जिसपर अब बॉलीवुड के किंग ने भी प्रतिक्रिया दी है।WWE ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें एलए नाइट ने कहा:"मैंने सुना है कि आप खुद को आखिरी मेगास्टार बताते हैं। ऐसा कहने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन जब मैंने अमेरिकन क्रिकेट टीम के बारे में जाना तो मैंने उन्हें 'LA Knight Riders' के नाम से पुकारा। आप खुद को मेगास्टार कहते हैं और आपने मेरे नाम से प्रेरणा लेकर अपनी टीम का नाम रखा हुआ है, जिससे पता चलता है कि आप भी मेरे फैन हैं। मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं और आप बॉलीवुड के किंग हैं।"बॉलीवुड के मेगास्टार ने एलए नाइट द्वारा कही गई बातों का जवाब देने में देर नहीं लगाई। शाहरुख खान ने लिखा:"आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। साहसी बने रहिएगा।"WWE Crown Jewel 2023 में LA Knight को Roman Reigns के खिलाफ मिली बड़ी हारCrown Jewel 2023 के बिल्ड-अप में एलए नाइट को रोमन रेंस के बड़े चैलेंजर के रूप में पेश किया गया था। नाइट ने प्रोमो बैटल और सैगमेंट्स में ट्राइबल चीफ और उनके साथियों को कड़ी टक्कर दी। वहीं अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी उन्होंने रोमन का जीतना मुश्किल कर दिया था।उम्मीद अनुसार मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा, जहां एलए नाइट को भी मजबूत दिखाने का प्रयास किया गया। इस बीच पहले सोलो सिकोआ ने इंटरफेयर करने की कोशिश की, लेकिन ऑफिशियल्स ने उन्हें रिंग की ओर जाने से रोक लिया था। दूसरी ओर जिमी उसो ने बैरिकेड लांघकर उस समय रोमन रेंस को रिंग से बाहर खींचा, जब वो मैच में पिछड़ रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postजिमी बार-बार मैच में दखल दे रहे थे, इस कारण मेगास्टार का ध्यान भटक रहा था। अंत में इसी तरह के मौके का फायदा उठाकर ट्राइबल चीफ ने उन्हें स्पीयर लगाने के बाद पिन किया था। इस जीत के साथ रोमन रेंस का ऐतिहासिक टाइटल रन अब भी जारी है।