WWE Royal Rumble 2022 इवेंट को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। Ringside News के स्टीव कैरियर की माने तो मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में पूर्व SmackDown कमिश्नर शेन मैकमैहन (Shane McMahon) की वापसी हो सकती है। हालांकि, रिपोर्ट्स में यह नहीं बताया गया है कि शेन केवल रंबल मैच में दिखाई देने वाले हैं या फिर वो रेसलमेनिया (WrestleMania) तक WWE टेलीविजन पर नजर आने वाले हैं।𝑆ℎ𝑎𝑛𝑒 𝑂'𝑀𝑎𝑐 💚@WWEShaneOMacFanShane McMahon appreciation tweet~Day 9~4:03 AM · Jun 5, 2021182Shane McMahon appreciation tweet~Day 9~💸💸 https://t.co/e0c8En1c9mशेन मैकमैहन ने WWE टेलीविजन पर अपना आखिरी मैच पिछले साल WrestleMania 37 में लड़ा था। बता दें, WrestleMania 37 नाईट 1 में शेन मैकमैहन स्टील केज मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शेन मैकमैहन पर दबदबा बनाया था और अंत में, स्ट्रोमैन, शेन मैकमैहन को हराने में भी कामयाब रहे थे।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleBraun Strowman just threw Shane McMahon off the top of the cage.Happy landing Shane! #Wrestlemania7:55 AM · Apr 11, 202120574Braun Strowman just threw Shane McMahon off the top of the cage.Happy landing Shane! #Wrestlemania https://t.co/AlxEbAwg8YWWE Royal Rumble मैच के लिए बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर दिया गया हैमेंस Royal Rumble मैच में इस साल एक बार फिर 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस मैच के दौरान सभी सुपरस्टार्स एक-दूसरे को तब तक एलिमिनेट करने की कोशिश करते हैं, जब तक मैच में आखिरी सुपरस्टार बच नहीं जाता है। मैच में बचे आखिरी सुपरस्टार को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया जाता है। इस साल भी मेंस Royal Rumble मैच के विजेता को WrestleMania 38 के मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।बता दें, अभी तक मेंस Royal Rumble मैच के लिए कुल 22 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। SmackDown की तरफ से शेमस, हैप्पी कॉर्बिन, मैडकैप मॉस, सैमी जेन और कोफी किंग्सटन को मेंस रंबल मैच का हिस्सा बनाया जा चुका है। वहीं, Raw की तरफ से इस मैच में एंजेलो डॉकिन्स, मॉन्टेज फोर्ड, रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ऑस्टिन थ्योरी, डेमियन प्रीस्ट, एजे स्टाइल्स, बिग ई, केविन ओवेंस, ओमोस, रैंडी ऑर्टन, रिडल, चैड गेबल, ओटिस, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को शामिल किया जा चुका है।इसके अलावा एक्टर और स्टंटमैन जॉनी नॉक्सविले भी इस साल मेंस रंबल मैच में हिस्सा लेने जा रहे हैं।