WWE Royal Rumble से पहले फेमस स्टार का हाल हुआ बेहाल, मिला मुंहतोड़ जवाब; दिग्गज ने दिलाई पुराने दिनों की याद

WWE Saturday Night
WWE Saturday Night's Main Event में मचा धमाल (Photo: SK Wrestling Twitter)

Kevin Owens gets Sweet Chin Music: WWE Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और कोडी रोड्स का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ। इसके दौरान शॉन माइकल्स नजर आए। यह सैगमेंट Royal Rumble 2025 में होने वाले लैडर मैच के लिए किया गया था। इस दौरान दिग्गज माइकल्स ने पलक झपकते ही एक रेसलर की हेकड़ी निकाल दी और उन्हें चित कर दिया।

Ad

Saturday Night's Main Event में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान पहले हार्ट ब्रेक किड रिंग में आए। उन्होंने केविन ओवेंस का इंट्रोडक्शन दिया और उसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को इंट्रोड्यूस किया। द अमेरिकन नाइटमेयर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया लेकिन प्राइजफाइटर ने माइक लेकर पूर्व AEW सुपरस्टार को बताया कि अगर वह चाहते तो Bash in Berlin 2024 में उनके चोटिल घुटने को निशाना बना सकते थे। उन्होंने यह दिलासा दिया कि ऐसा नहीं करने के पीछे का कारण उनकी दोस्ती थी।

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने केविन को कहा कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन कर देना चाहिए। जब ओवेंस ने फिर से बात करनी चाही तो शॉन माइकल्स ने कहा कि पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जल रहे हैं। इसके बाद केविन ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया, लेकिन जब माइकल्स ने रोड्स से हाथ मिलाना चाहा, तो उस समय पर ओवेंस ने दिग्गज को पैकेज पाइलड्राइवर मूव हिट करने का प्रयास किया। इस दौरान पूर्व टैग टीम चैंपियन ने टैलेंट डेवलेपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को इस हमले से बचाया। प्राइजफाइटर के इस बर्ताव से नाराज होकर शॉन ने केविन पर स्वीट चिन म्यूजिक मूव हिट कर दिया। इसके साथ यह सैगमेंट खत्म हुआ।

Ad

WWE Royal Rumble 2025 में लैडर मैच का हिस्सा होंगे केविन ओवेंस और कोडी रोड्स

14 दिसंबर 2024 को हुए Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ रिटेन किया था। उसके बाद पूर्व NXT चैंपियन ने अपने पूर्व साथी पर हमला कर दिया था। इसके बाद वह उनकी विंग्ड ईगल चैंपियनशिप लेकर चले गए थे। केविन ने कई बार विंग्ड ईगल चैंपियनशिप को वापस किए जाने की अपील को ठुकरा दिया था। इसके कारण ही SmackDown में कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2025 में लैडर मैच का सुझाव दिया था। इसको जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने स्वीकार लिया था। अब यह मुकाबला 1 फरवरी 2025 को देखने को मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications