WWE में पिछले कुछ महीनों में ट्रिपल एच (Triple H) की कमी काफी खली है। 8 सिंतबर को कंपनी ने घोषणा की थी कि ट्रिपल एच को दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी होने की वजह से उनकी सर्जरी कराई गई है और सर्जरी सफल रही थी। वर्तमान समय में ट्रिपल एच इस चीज़ से उबर रहे हैं और हाल ही में दिग्गज शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) ने उनके स्टेट्स को लेकर अपडेट दिया है।उम्मीद की जा रही है कि ट्रिपल एच जल्द ही इस चीज़ से पूरी तरह उबर जाएंगे। बता दें, ट्रिपल एच की अनुपस्थिति में शॉन माइकल्स ने अस्थायी तौर पर NXT की जिम्मेदारी संभाल ली थी। हाल ही में जिम वर्सालोन को दिए इंटरव्यू में शॉन ने ट्रिपल एच के NXT स्टेट्स को लेकर बात की। शॉन ने बताया कि उन्होंने फिलहाल ट्रिपल एच को अपनी हेल्थ पर फोकस करने को कहा है। इसके अलावा शॉन माइकल्स ने उस शानदार टीम की भी तारीफ की जिसे ट्रिपल एच ने तैयार किया था। शॉन माइकल्स ने कहा-"मैंने उन्हें कह दिया है, मुझे परवाह नहीं है कि आप कितने ठीक हो, आप दूर रहो, स्वस्थ रहो, खुद पर ध्यान दो। उन्होंने काफी अच्छी टीम तैयार की है और यही वजह है कि मैं उनके बिना भी काम कर पा रहा हूं क्योंकि उन्होंने काफी अच्छे लोग चुने हैं। उनके द्वारा बनाई गई टीम इस समय के लिए पहले से ही तैयार थी, और हम उन्हें स्वस्थ होते हुए देखना चाहते हैं।"Triple H@TripleHI’ve been blown away by the outreach and support from so many people. I’m recovering, doing well, & deeply grateful for all the love in my life. Especially grateful for @ShawnMichaels & all the Superstars & crew @WWENXT! (Steph and the girls loved the snacks!) See you soon 🙏❤️3:49 AM · Sep 22, 2021474923935I’ve been blown away by the outreach and support from so many people. I’m recovering, doing well, & deeply grateful for all the love in my life. Especially grateful for @ShawnMichaels & all the Superstars & crew @WWENXT! (Steph and the girls loved the snacks!) See you soon 🙏❤️अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि ट्रिपल एच की कब वापसी होगी लेकिन हम उम्मीद करेंगे कि वो जल्द-से-जल्द ठीक होकर वापसी करें।WWE के NIL प्रोग्राम के बारे में ट्रिपल एच ने बात कीWWE@WWEWWE has announced the launch of a groundbreaking NIL (Name, Image & Likeness) program that will provide a clear pathway from collegiate athletics to WWE! wwe.com/article/wwe-ni…7:35 AM · Dec 2, 20212849520WWE has announced the launch of a groundbreaking NIL (Name, Image & Likeness) program that will provide a clear pathway from collegiate athletics to WWE! wwe.com/article/wwe-ni…ट्रिपल एच अपनी अनुपस्थिति के दौरान मीडिया के सामने नहीं आए हैं लेकिन उन्होंने NIL प्रोग्राम के लांच को लेकर जरूर बात की है। WWE ने इस प्रोग्राम का इसी हफ्ते ऐलान किया और इस प्रोग्राम के जरिए आने वाले सालों में कंपनी को काफी फायदा हो सकता है।ट्रिपल एच ने बताया कि इस प्रोग्राम के जरिए किस तरह टॉप क्लास एथलीट्स के साथ पार्टनरशिप करने में मदद मिलेगी। इस वजह से WWE को अलग-अलग स्पोर्ट्स से टैलेंट को भर्ती करने का मौका मिलेगा। इस प्रोग्राम के जरिए ट्रिपल एच युवा टैलेंट्स की WWE की देख-रेख में मदद करना चाहते हैं।