WWE को 5 साल पहले अलविदा कहने वाले Superstar ने की चौंकाने वाली वापसी, फेमस रेसलर पर किया जबरदस्त हमला

Ujjaval
WWE NXT में हुआ बहुत बड़ा रिटर्न
WWE NXT में हुआ बहुत बड़ा रिटर्न

Shawn Spears: WWE NXT के हालिया एपिसोड में एक चौंकाने वाला रिटर्न देखने को मिला। WWE को 5 साल पहले अलविदा कहने वाले टाय डिलिंजर उर्फ शॉन स्पीयर्स (Tye Dillinger aka Shawn Spears) ने आखिर वापसी की। उन्होंने रिज हॉलैंड (Ridge Holland) पर हमला किया।

Ad

पिछले कुछ समय से लगातार NXT में किसी बड़े डेब्यू या रिटर्न के संकेत मिल रहे थे। सभी का ध्यान इस चीज़ पर था। NXT के हालिया एपिसोड में रिज हॉलैंड ने रिंग में एंट्री की और बेबीफेस की तरह प्रोमो कट करते हुए फैंस से माफी मांगी। वो काफी भावुक दिख रहे थे और उन्होंने आगे अच्छा प्रदर्शन करने का दावा किया।

अचानक लाइट बंद हुई और बड़ी स्क्रीन पर कुछ चीज़ें लिखी आ रही थी। इसी बीच रिंग में मौजूद रिज हॉलैंड पर शॉन स्पीयर्स ने पीछे से आकर चेयर द्वारा हमला कर दिया। यह देखकर फैंस काफी ज्यादा शॉक रह गए। थोड़े समय पहले ही उनका AEW से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था और अब वो दोबारा WWE का हिस्सा बन गए हैं।

Ad

ध्यान देने वाली बात है कि कमेंट्री टीम ने उन्हें WWE में पहले उपयोग किए गए टाय डिलिंजर नाम से नहीं बुलाया। उन्हें अब शॉन स्पीयर्स के नाम से पुकारा जा रहा है। 5 साल पहले WWE को अलविदा कहने के बाद टाय ने अपना नाम बदलकर शॉन स्पीयर्स कर दिया था। वो AEW में भी इसी नाम के साथ नज़र आए थे। WWE में उन्होंने स्पीयर्स नाम से वापसी की। इसका सीधा अर्थ है कि वो अपने AEW वाले 'चेयरमैन' गिमिक में ही नज़र आने वाले हैं।

WWE NXT के अगले एपिसोड में Shawn Spears और Ridge Holland का होगा मैच?

पार्किंग एरिया में शॉन स्पीयर्स का इंटरव्यू लिया गया। इसी बीच उनसे रिज हॉलैंड पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया। स्पीयर्स ने बताया कि वो रिज हॉलैंड को पसंद करते हैं लेकिन वो लगातार झूठ बोलते आए हैं। स्पीयर्स ने बताया कि वो अब सच को सामने लाएंगे। स्पीयर्स ने कहा कि अगले हफ्ते वो रिज हॉलैंड से दोबारा मुलाकात करेंगे। इस लाइन से ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच अगले हफ्ते मैच होने वाला है। अब देखना होगा कि यह मुकाबला कब होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications