WWE में 44 साल के रेसलर ने पहला टाइटल जीतकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 147 दिन बाद बादशाहत खत्म

WWE
NXT में हुआ धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

Shawn Spears Wins North American Championship: WWE NXT का शो इस हफ्ते जबरदस्त रहा। कुछ तगड़े सैगमेंट और मुकाबले हुए। बड़ी बात ये है कि नया चैंपियन भी कंपनी को मिल गया है। 44 साल के शॉन स्पीयर्स ने टोनी डी'एंजेलो (Tony D'angelo) को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। स्पीयर्स ने अपने करियर में पहली बार इस टाइटल को जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने डी'एंजेलो के 147 दिनों की बादशाहत खत्म कर सभी को चौंका दिया।

Ad

WWE NXT Roadblock का आयोजन आगामी 11 मार्च को मैडिसन स्क्वायर गार्डन के थिएटर में होने वाला है। कंपनी इस शो को शानदार बनाने के लिए कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान कर चुकी है। इससे पहले शॉन स्पीयर्स ने गजब की सफलता हासिल कर ली है। उन्होंंने भी शायद इसके बारे में नहीं सोचा होगा। वैसे स्पीयर्स पिछले साल वापसी के बाद से लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। वो टाइटल जीतना डिजर्व भी करते हैं।

शॉन स्पीयर्स और टोनी डी'एंजेलो ने फैंस को उम्मीद के मुताबिक अच्छा मैच दिया। मुकाबले में कई चीजें देखने को मिलीं। स्पीयर्स द्वारा धक्का दिए जाने के बाद स्टैक्स गलती से डी'एंजेलो से टकरा गए। टोनी इसके कारण चेयर पर गिर गए। इसका पूरा फायदा शॉन को मिला। उन्होंने डी'एंजेलो को जबरदस्त अंदाज में हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया। आपको बता दें उनका WWE में ये पहला खिताब है। कहीं ना कहीं शॉन के लिए ये बहुत बड़ा खुशी का पल है। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर रिंग में खूब जश्न मनाया।

Ad

WWE NXT में शॉन स्पीयर्स का चैंपियनशिप रन लंबा चलेगा

शॉन स्पीयर्स को NXT में उनकी कड़ी मेहनत का फल दिया गया है। उम्मीद के मुताबिक उनका चैंपियनशिप रन भी लंबा चलेगा। WWE ने जरूर उनके लिए अच्छा प्लान बनाया होगा। स्पीयर्स की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। इसका फायदा भी उन्हें रिंग में हमेशा मिलता है। शॉन माइकल्स के नेतृत्व में उन्होंने खुद को काफी मजबूत बना लिया है। खैर अब देखना होगा कि टोनी डी'एंजेलो के खिलाफ उनकी राइवलरी खत्म हो जाएगी या नहीं। वैसे स्टैक्स की गलती की वजह से टोनी को नुकसान हुआ है। वो इस चीज का बदला भी ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications