Money in the Bank: WWE Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसके बारे में किसी ने नहींं सोचा था। रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) को उनकी दोस्त शेना बैज़लर (Shayna Baszler) ने ही धोखा दे दिया। दोनों को टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा।Emily Mae 🌟🌟@emilymaeheller#ANDNEW WHAT A MOMENT FOR THEM. Did you see this happening?!?!? @YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE have reclaimed the titles!!! #WWE #MITB399#ANDNEW WHAT A MOMENT FOR THEM. Did you see this happening?!?!? 👀 @YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE have reclaimed the titles!!! #WWE #MITB https://t.co/dovO9nlr9jदरअसल इस शो में रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड की। ये मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। सभी को उम्मीद थी रोंडा और शेना अपने टाइटल को आराम से रिटेन कर लेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।बैज़लर और रोंडा को मॉर्गन और राकेल ने अच्छी टक्कर दी। तगड़ा एक्शन भी देखने को मिला। मैच के अंत में कंपनी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। शेना ने अपने सबमिशन से लिव की हालत खराब कर दी थी। इसके बाद रोंडा उन्हें ऑर्मबार लगाने आईं लेकिन पीछे से शेना ने ही उनके ऊपर हमला कर दिया। शेना ने उन्हें लगातार पंच मारे और सबमिशन से हालत खराब कर दी।ये चीजें देखकर रिंग में मौजूद लिव भी हैरान हो गईं थी। फैंस को भी समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ। खैर इस बीच इसका पूरा फायदा लिव और राकेल ने उठाया। लिव ने रोंडा को अपना फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। लिव और राकेल अब WWE की नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन गईं है।क्या WWE SummerSlam 2023 में Ronda Rousey का होगा बड़ा मैच?आपको बता दें लिव और राकेल ने अप्रैल में भी चैंपियनशिप जीती थी। लिव को इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा था। इसके बाद दोनों को टाइटल छोड़ना पड़ा। फिर रोंडा और शेना ने चैंपियनशिप हासिल की। दोनों का टाइटल रन सिर्फ 33 दिन ही चला। अब ऐसा लग रहा है कि राउज़ी और बैज़लर की राइवलरी WWE में शुरू होगी। दोनों लंबे समय से टैग टीम डिवीजन में अच्छा काम कर रहे थे। अब शायद SummerSlam 2023 में दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts!?! We did not see this coming!#WWE #MITB #RondaRousey #ShaynaBaszler528Thoughts!?! We did not see this coming!#WWE #MITB #RondaRousey #ShaynaBaszler https://t.co/9vCiz0byeAWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।