Shayna Baszler: WWE Clash at the Castle कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसमें कई धमाकेदार मुकाबलों के बीच स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल भी दांव पर लगा होगा। इस मैच में शायना बैज़लर (Shayna Baszler) के खिलाफ लिव मॉर्गन (Liv Morgan) अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करने की कोशिश करेंगी। View this post on Instagram Instagram Postउस मैच से पूर्व बैज़लर को रोंडा राउजी के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया है। राउजी ने सोशल मीडिया पर अपनी साथी रेसलर के साथ ट्रेनिंग की वीडियो शेयर की। राउजी इस ट्रेनिंग को लेकर बहुत प्रतिबद्ध दिखाई दे रही हैं, जिससे उनकी रियल लाइफ फ्रेंड मॉर्गन को हराकर नई चैंपियन बन सके।WWE@WWECan @QoSBaszler dethrone @YaOnlyLivvOnce at #WWECastle?3042228Can @QoSBaszler dethrone @YaOnlyLivvOnce at #WWECastle? https://t.co/eZOJ3gXvEmWWE Clash at the Castle से पूर्व लिव मॉर्गन ने रिडल के साथ ट्रेनिंग कीमौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन को रिडल के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया था। रोंडा राउजी और शायना बैज़लर की तरह रिडल भी पूर्व MMA फाइटर रहे हैं और UFC में परफॉर्म कर चुके हैं।Clash at the Castle में रिडल की भिड़ंत सैथ रॉलिंस से होगी। असल में ये मुकाबला SummerSlam में होने वाला था, लेकिन द ऑरिजिनल ब्रो की चोट के कारण उस मैच को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया।मॉर्गन ने सोशल मीडिया पर रिडल के साथ ट्रेनिंग की क्लिप शेयर की, जिसमें पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन ने मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन की काफी तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि मॉर्गन ने बहुत सहजता के साथ उन्हें साथ में ट्रेनिंग करने का ऑफर दिया था।रिडल ने कहा,"यहां हम इसलिए आए हैं क्योंकि मैं मॉर्गन को ट्रेनिंग में मदद करने वाला हूं। उन्होंने मुझसे बहुत सहजता के साथ पूछा कि क्या मैं उनकी मदद कर सकता हूं।" View this post on Instagram Instagram Postमॉर्गन ने Money in the Bank 2022 में राउजी पर MITB ब्रीफ़केस कैशइन कर SmackDown विमेंस टाइटल अपने नाम किया था और देखना दिलचस्प होगा कि वो दूसरी बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाती हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।