Sheamus: गुंथर (Gunther) ने इसी साल NXT से WWE मेन रोस्टर में कदम रखा था और हाल ही में आईसी चैंपियन रहते 200 दिनों के आंकड़े को पार किया है। मगर अब उनके पुराने प्रतिद्वंदी, 44 वरहसीय शेमस (Sheamus) ने दावा किया है कि वो 2023 में इस चैंपियनशिप बेल्ट को जीतने वाले हैं।गुंथर मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ समय बाद जून महीने में रिकोशे को हराकर नए WWE आईसी चैंपियन बने। कंपनी ने हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में इवेंट आयोजित करवाया, जहां गुंथर ने लैडर मैच में शिंस्के नाकामुरा, सैंटोस इस्कोबार, रिकोशे और कोफी किंग्सटन को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।अब शेमस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा:"मैं 2023 में आईसी चैंपियनशिप को जीतने वाला हूं।"Sheamus@WWESheamus..in 2023 i take the IC. twitter.com/wwe/status/160…WWE@WWEMany consider @WWESheamus vs. @Gunther_AUT from Clash at the Castle to be the 2022 Match of the Year!What a breakout year it has been for the Intercontinental Champion. And how about those banger after bangers from Sheamy?!#WWERaw3184164Many consider @WWESheamus vs. @Gunther_AUT from Clash at the Castle to be the 2022 Match of the Year!What a breakout year it has been for the Intercontinental Champion. And how about those banger after bangers from Sheamy?!#WWERaw https://t.co/jLKuQvjrLu..in 2023 i take the IC. twitter.com/wwe/status/160…आपको बता दें कि ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए शेमस को केवल एक आईसी चैंपियनशिप जीत की जरूरत है, जो उन्होंने आज तक कभी नहीं जीता है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या द केल्टिक वॉरियर 2023 में ये उपलब्धि अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।WWE में सिंगल्स मैचों में शेमस को 2 बार हरा चुके हैं गुंथरइस साल शेमस ने बुच और रिज हॉलैंड के साथ मिलकर द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की शुरुआत की थी। WrestleMania 38 में द न्यू डे के खिलाफ जीत के बाद उनकी स्टोरीलाइन ड्रू मैकइंटायर के साथ शुरू हुई।WWE@WWEMany consider @WWESheamus vs. @Gunther_AUT from Clash at the Castle to be the 2022 Match of the Year!What a breakout year it has been for the Intercontinental Champion. And how about those banger after bangers from Sheamy?!#WWERaw1803257Many consider @WWESheamus vs. @Gunther_AUT from Clash at the Castle to be the 2022 Match of the Year!What a breakout year it has been for the Intercontinental Champion. And how about those banger after bangers from Sheamy?!#WWERaw https://t.co/jLKuQvjrLuदूसरी ओर गुंथर मेन रोस्टर में आने के बाद आईसी चैंपियन बने और चैंपियन रहते उन्हें किसी भी रेसलर के खिलाफ हार नहीं मिली है। द रिंग जनरल इस समय द इम्पीरियम के लीडर भी हैं, जिसमें उन्हें लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची का साथ मिल रहा है।कुछ महीनों पहले द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की दुश्मनी द इम्पीरियम से शुरू हुई, जिसके दौरान शेमस आईसी टाइटल के नंबर-1 कंटेंडर बने थे। उनका WWE Clash at the Castle में एक्शन से भरपूर मैच हुआ, जिसे काफी फैंस 2022 में मैच ऑफ द ईयर कहकर संबोधित कर रहे हैं।उसके करीब एक महीने बाद एक SmackDown एपिसोड में उनकी दोबारा भिड़ंत हुई, जिसमें एक बार फिर द रिंग जनरल विजयी रहे थे। अब तक गुंथर सिंगल्स मैचों में 2 बार शेमस को मात दे चुके हैं और टैग टीम मैचों में ब्रॉलिंग ब्रूट्स एक बार द इम्पीरियम को हरा चुकी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।