WWE: WWE Raw का हालिया एपिसोड शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के लिए बेहद यादगार रहा। पहले उन्होंने ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) को हराकर उनके साथ अपनी दुश्मनी का अंत किया। वहीं मेन इवेंट में हुए 6-मैन टैग टीम मैच में अपनी टीम की जीत के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को धोखा दे दिया था। अब नाकामुरा ने उस घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया सामने रखी है।शिंस्के नाकामुरा ने इंस्टाग्राम पर रॉलिंस पर अटैक को लेकर कहा:"किंशासा।" View this post on Instagram Instagram Postआपको याद दिला दें कि Raw के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन, सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स टीम बनाकर द जजमेंट डे का सामना करने वाले थे। मगर मैच से पहले जेडी मैकडॉनघ ने ज़ेन पर अटैक कर दिया था, ऐसी स्थिति में शिंस्के नाकामुरा ने बेबीफेस टीम की मदद करने का ऑफर सामने रखा था। उन्होंने मैच के बाद 'किंशासा' लगाकर ही मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को चित किया था। अब ऐसा लग रहा है जैसे WWE में नाकामुरा हील किरदार में काम करते हुए नज़र आएंगे।WWE ने Shinsuke Nakamura को पुश देने का प्लान बनाया?शिंस्के नाकामुरा द्वारा सैथ रॉलिंस पर हुए अटैक के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे दोनों रेसलर्स बहुत जल्द आमने-सामने आ सकते हैं। वहीं ये भी संभव है कि नाकामुरा ही वो सुपरस्टार हैं, जो रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे।Brandon B.@WRA0221The King of Strongstyle @ShinsukeN @wwe#Raw#MondayNightRAW pic.twitter.com/kq91dPD0vB31429The King of Strongstyle @ShinsukeN @wwe#Raw#MondayNightRAW pic.twitter.com/kq91dPD0vBPWMania की एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी, नाकामुरा को इसी गुस्से वाले किरदार में आगे बढ़ाना चाहती है। ये पहला मौका नहीं है जब जापानी स्टार विलेन बने हैं। इससे पहले उन्होंने WrestleMania 34 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच के बाद हील टर्न लिया था। वो दुर्भाग्यवश कई प्रयासों के बाद भी उस समय चैंपियन नहीं बन पाए थे।नाकामुरा साल 2016 से इस प्रमोशन में काम कर रहे हैं और अभी तक यूएस और आईसी चैंपियनशिप जीत चुके हैं। अब हील टर्न के बाद उम्मीद है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम, नाकामुरा को एक टॉप चैलेंजर के तौर पर बुक करेगी। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एक हील के तौर पर सैथ रॉलिंस के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फिउड उनके करियर को नई राह दिखा सकती है।