शिंस्के नाकामुरा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें वह एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस पिक्चर के पोस्ट होने के बाद से ही दर्शकों के मन में यह सवाल खड़े होने लगे कि क्या द किंग ऑफ़ स्ट्रॉन्ग स्टाइल, The OC (द ओरिजिनल क्लब) की टीम का हिस्सा बनने वाले हैं?एजे स्टाइल्स ने जून में टोक्यो, जापान में हुए लाइव इवेंट के दौरान गैलोज, एंडरसन और ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और समोआ जो का सामना किया था। इस शो के थोड़े समय बाद ही यह पता चला कि गैलोज और एंडरसन ने डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ नई डील साइन की है।तभी से द क्लब के दोनों सदस्यों ने रॉ में 'द फिनोमिनल वन' के साथ मिलकर एक हील टीम (The OC) के रूप में अपना दबदबा बना रखा है। इसके अलावा अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि पूर्व बुलेट क्लब मेंबर फिन बैलर भी इस टीम को जॉइन कर सकते हैं।यह भी पढ़े: SmackDown में रोमन रेंस के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आईइस तिकड़ी ने टीम बनाने के थोड़े समय में ही काफी सफलता हासिल कर ली है, जहां स्टाइल्स ने एक्सट्रीम रूल्स में रिकोशे को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया, वहीं गैलोज और एंडरसन ने रॉ में हुए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द रिवाइवल और द उसोज को हराकर नए टैग टीम चैंपियंस बने।नाकामुरा ने एक्सट्रीम रूल्स में फिन बैलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। 2018 रॉयल रंबल के विजेता और The OC के सभी मेंबर्स इस फोटो में अपने-अपने टाइटल के साथ दिखाई दे रहे हैं।I happened to pass by #OC pic.twitter.com/xDwPESapwR— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) August 3, 2019यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या WWE The OC की टीम में और सदस्य जोड़ना चाहती है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो इससे ये टीम और भी खतरनाक हो जाएगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं