Draft 2023: WWE में जल्द ही Draft देखने को मिलेगा। इसके लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। 28 अप्रैल 2023 (भारत में 29) को SmackDown के एपिसोड में Draft का आयोजन होगा। यह पहला चरण होगा। इसके बाद Raw के अगले ही शो में Draft का दूसरा चरण आयोजित होगा। यह एपिसोड 1 मई 2023 (भारत में 2) को देखने को मिलेगा।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappWWE Draft starts April 28 on Smackdown, May 1 on Raw.2623270WWE Draft starts April 28 on Smackdown, May 1 on Raw. https://t.co/Lgtp2MudKPट्रिपल एच ने थोड़े समय पहले SmackDown के एपिसोड में आकर Draft 2023 का ऐलान किया था। उन्होंने दावा किया था कि इस बार सभी चीज़ें बदल जाएगी। इसने फैंस को काफी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। द गेम ने यह भी क्लियर किया था कि सभी सुपरस्टार्स इसका हिस्सा बनेंगे। इसका अर्थ साफ है कि NXT के कई स्टार्स का मेन रोस्टर कॉल-अप देखने को मिल सकता है।Raw और SmackDown में मौजूद सुपरस्टार्स के लिए यह Draft 2023 अहम रहेगा। कुछ रेसलर्स दूसरे ब्रांड में शिफ्ट हो जाएंगे और उन्हें नई शुरुआत करनी होगी। दूसरी ओर कुछ अपने ब्रांड में बने रह सकते हैं। NXT स्टार्स को इस प्रक्रिया का हिस्सा बनाकर WWE अपने फैंस को सरप्राइज कर सकता है। डेवलपमेंटल ब्रांड के कई रेसलर्स अब मेन रोस्टर पर आने के लिए तैयार हो गए हैं। ऐसे में ट्रिपल एच को जरूर ही NXT के चुनिंदा रेसलर्स को Draft 2023 का हिस्सा बनना चाहिए।Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraIn a few weeks, the WWE Draft is back. W #SmackDown2669185In a few weeks, the WWE Draft is back. W #SmackDown https://t.co/piVJUFXCJcWWE ने कुछ NXT रेसलर्स को Draft 2023 में शामिल करने का प्लान बनाया हैNXT सुपरस्टार्स के मेन रोस्टर कॉल-अप को लेकर कुछ अफवाहें सामने आ रही है। Xero News ने हाल ही में बताया है कि टाइलर बेट, प्रिटी डेडली, कैमरन ग्रिम्स, ब्रॉन ब्रेकर और इल्जा ड्रैगूनोव के Raw या SmackDown में Draft होने के चांस बहुत ज्यादा हैं। साथ ही इंडी हार्टवेल के भी मेन रोस्टर पर आने की प्लानिंग थी लेकिन वो अभी NXT विमेंस चैंपियन हैं। ऐसे में उनके कॉल-अप पर सभी की नज़र होगी। इसके अलावा निकिता लायंस का नाम भी Xero News ने सामने रखा है।Xero News@NewsXeroTyler Bate, Pretty Deadly, Cameron Grimes, Bron Breakker, Ilja Dragunov are all potential names who could be called up for the men.Indi Hartwell was originally planned for a main roster debut but as she is the current NXT Women's Champion, it seems off the cards for now. Could… twitter.com/i/web/status/1…26732Tyler Bate, Pretty Deadly, Cameron Grimes, Bron Breakker, Ilja Dragunov are all potential names who could be called up for the men.Indi Hartwell was originally planned for a main roster debut but as she is the current NXT Women's Champion, it seems off the cards for now. Could… twitter.com/i/web/status/1…आपको बता दें कि टाइलर बेट काफी सालों से WWE का हिस्सा हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने Main Event शो में डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके मैनेजमेंट को प्रभावित किया है। ब्रॉन ब्रेकर ने NXT में जबरदस्त सफलता हासिल कर ली है और अब उन्हें भी आगे बढ़ने की जरूरत है। प्रिटी डेडली के आने से टैग टीम डिवीजन मजबूत हो जाएगा। कैमरन ग्रिम्स और इल्जा ड्रैगूनोव भी प्रभावशाली विकल्प हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।