SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ बेहतरीन चीजें हुईं। ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करके इस मुकाबले को लेकर हाइप किया गया। इसके अलावा स्मैकडाउन (SmackDown) में बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई। साथ ही, नए ब्लडलाइन मेंबर्स शो में गुस्से में दिखाई दिए। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- बेली को SmackDown में अगले हफ्ते WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में हार मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postबेली इस हफ्ते SmackDown में फैटल 4 वे मैच जीतने में कामयाब रहीं। इस मुकाबले की शर्त की वजह से रोल मॉडल को अगले हफ्ते टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। टिफनी ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में नाया जैक्स पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके यह टाइटल जीता था।देखा जाए तो स्ट्रैटन से इतनी जल्दी WWE विमेंस चैंपियनशिप शायद ही वापस ली जाएगी। यही कारण है कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में बेली की हार लगभग तय लग रही है। टिफनी के हील स्टार होने की वजह से उनके चीटिंग के जरिए रोल मॉडल को हराने की संभावना है।4- क्या WWE SmackDown में होगा एलए नाइट vs जेकब फाटू? View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू ने WWE में एकमात्र सिंगल्स मैच जे उसो के खिलाफ लड़ा था। ऐसा लग रहा है कि जेकब जल्द ही अपना अगला सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस हफ्ते SmackDown में नए ब्लडलाइन द्वारा बवाल मचाए जाने की वजह से उन्हें एरीना से बाहर किए जाने की कोशिश की जा रही थी।बता दें, एलए नाइट ने जेकब फाटू को धक्का देकर दरवाजे से बाहर करके इसे बंद कर दिया था। इसके बाद जेकब ने टामा टोंगा के साथ मिलकर नाइट को यूएस चैंपियन बनने से रोककर उनसे अपना बदला लिया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही WWE में फाटू का नाइट के खिलाफ मैच कराया जा सकता है।3- क्या सोलो सिकोआ WWE SmackDown में वापसी के बाद रोमन रेंस को नहीं करेंगे एक्नॉलेज?सोलो सिकोआ Raw के Netflix प्रीमियर पर ट्राइबल कॉम्बैट मैच में रोमन रेंस के हाथों उला फाला गंवाने के बाद इस हफ्ते SmackDown में नज़र नहीं आए। देखा जाए तो रोमन के पास उला फाला होने की वजह से सोलो का उन्हें एक्नॉलेज करने का मतलब बनता है। हालांकि, नया ब्लडलाइन इस हफ्ते असली ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दिए।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सोलो सिकोआ शायद वापसी के बाद रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज नहीं करेंगे। इसके बजाए सोलो रिटर्न के बाद रोमन से उला फाला वापस हासिल करने की बात करके उन्हें धमकी दे सकते हैं। यही नहीं, सिकोआ मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का भी ऐलान कर सकते हैं।2- केविन ओवेंस को WWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स के खिलाफ एक बार फिर हार मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस को Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस मुकाबले से पहले कोडी की इस हफ्ते SmackDown में नए ब्लडलाइन और केविन दोनों से ब्रॉल देखने को मिली। रोड्स ने ब्रॉल के दौरान नए ब्लडलाइन को डॉमिनेट किया था।वहीं, अमेरिकन नाईटमेयर ने शो का अंत होने से पहले ओवेंस को टेबल पर पटककर उनकी हालत खराब कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स की लैडर मैच की तैयारी पूरी है। यही कारण है कि केविन ओवेंस को Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स के खिलाफ एक बार फिर हार मिलने की उम्मीद लग रही है।1- क्या रोमन रेंस को WWE Royal Rumble 2025 मैच में नए ब्लडलाइन के कारण मिलेगी हार? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown की शुरूआत में पॉल हेमन का सैगमेंट देखने को मिला था। पॉल ने इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स को बुलाया था। इसके साथ ही हेमन ने ब्लॉकबस्टर ऐलान किया कि रोमन रेंस 5 सालों बाद मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं।दिग्गज ने यह भी कहा कि असली ट्राइबल चीफ Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। हालांकि, रोमन रेंस की नए ब्लडलाइन के साथ राइवलरी अभी समाप्त नहीं हुई है। इस बात की संभावना है कि रोमन इस हील फैक्शन के कारण अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विजेता बनने से चूक सकते हैं।