SmackDown Things Subtly Told: WWE ने इस हफ्ते SmackDown का जबरदस्त एपिसोड दिया। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जिमी उसो पर खतरनाक हमला हुआ। वहीं, केविन ओवेंस ने शो में जमकर बवाल मचाया। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन शायद Crown Jewel चैंपियन नहीं बन पाएंगीलिव मॉर्गन को Crown Jewel में नाया जैक्स का चैंपियन vs चैंपियन मैच में सामना करना है। ऐसा लग रहा था कि लिव, राकेल रॉड्रिगेज़ की मदद से इस मुकाबले में नाया को हरा सकती हैं। हालांकि, रिया रिप्ली ने SmackDown में संकेत दिए कि वो मॉर्गन को सऊदी अरब में होने वाले मैच में Crown Jewel चैंपियन नहीं बनने देंगी।बता दें, रिया ने इस हफ्ते SmackDown में लिव मॉर्गन के साथ-साथ राकेल रॉड्रिगेज़ पर भी अटैक कर दिया। रिप्ली Crown Jewel में होने वाले मैच के दौरान भी इन दोनों सुपरस्टार्स पर हमला कर सकती हैं। वहीं, नाया जैक्स इसका फायदा उठाकर मैच जीतते हुए Crown Jewel चैंपियन बन सकती हैं।4- WWE के पास SmackDown में यूएस चैंपियन एलए नाइट के लिए शायद कोई नया प्लान नहीं है View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट ने इस हफ्ते SmackDown में कार्मेलो हेज को हराकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन की। इस वजह से ऐसा लगा कि अब नाइट को आने वाले समय में नया चैलेंजर मिल सकता है। हालांकि, बैकस्टेज हेज द्वारा निक एल्डिस से एंड्राडे को लेकर किए शिकायत के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच 7वां मैच बुक कर दिया गया।बता दें, इस मैच के विजेता को एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप शॉट मिलेगा। देखा जाए तो इन दोनों को नाइट के खिलाफ पहले ही टाइटल मैच मिल चुका है। इसके बावजूद इन दोनों सुपरस्टार्स का यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहना इस बात का संकेत है कि कंपनी के पास एलए के लिए कोई नया प्लान नहीं है।3- अगले हफ्ते WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गंस का डेब्यू हो सकता हैWWE SmackDown में काफी समय से वीडियो पैकेज के जरिए किसी के डेब्यू के संकेत दिए जा रहे हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में सैंटोस इस्कोबार ने एंजल और बेर्टो के लिए निक एल्डिस से मौके की मांग की। इसके बाद निक ने अगले हफ्ते के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स का अपनी पसंदीदा टीम के खिलाफ मैच बुक कर दिया।हालांकि, उन्होंने इस टीम का नाम नहीं बताया। यह टीम मोटर सिटी मशीन गंस हो सकती है जिनके डेब्यू के काफी समय से अफवाहें सामने आ रही हैं। संभावना ज्यादा है कि मोटर सिटी मशीन गंस डेब्यू के बाद एंजल और बेर्टो को हराकर WWE में करियर की धमाकेदार शुरूआत कर सकते हैं।2- WWE Crown Jewel में होगा केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन? View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस ने Bad Blood में कोडी रोड्स पर अटैक किया था। उन्होंने SmackDown में इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन जल्द ही वहां कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन के अलावा ऑफिशियल्स भी आ गए। ऑफिशियल्स ने कोडी को केविन के पास जाने से रोक दिया।वहीं, ऑर्टन की स्थिति को नॉर्मल करने के चक्कर में ओवेंस से झड़प हो गई। इसके काफी समय बाद प्राइजफाइटर ने बैकस्टेज रैंडी पर जबरदस्त हमला कर दिया। इस चीज़ के जरिए ये दोनों दुश्मन बन चुके हैं। आने वाले हफ्तों में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की दुश्मनी हिंसक तरीके से आगे बढ़ सकती है। इसके बाद कंपनी Crown Jewel के लिए इन दोनों के बीच मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।1- WWE में जल्द ही जे उसो से मदद मांग सकते हैं रोमन रेंस और जिमी उसोइस हफ्ते SmackDown की शुरूआत में रोमन रेंस और जिमी उसो का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान जिमी उसो ने इशारे से कहा कि उन्हें जे उसो की जरूरत है। इसके बाद मेन इवेंट में सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन की मदद से जिमी को हराने के बाद उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी।उसो की मदद करने आए रोमन रेंस भी हील फैक्शन के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए। इस चीज़ के जरिए साफ हो चुका है कि रोमन और जिमी उसो को ब्लडलाइन से लड़ने के लिए जे उसो की जरूरत है। यही कारण है कि ये दोनों सुपरस्टार्स जल्द ही जे से मदद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।