WWE SmackDown Things Subtly Told (16 August 2024) : WWE SmackDown का इस हफ्ते ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर खतरनाक हमला हुआ। इसके अलावा शो में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और दो टाइटल मुकाबलों का ऐलान हुआ। साथ ही, ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- क्या मीचीन करेंगी WWE SmackDown में नाया जैक्स के टाइटल रन का अंत? View this post on Instagram Instagram Postमीचीन ने इस हफ्ते SmackDown में नाया जैक्स के सेलिब्रेशन सैगमेंट में दखल देकर रिंग में मौजूद सभी सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया। अब द ओसी मेंबर को नाया के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि मीचीन मुकाबले में जैक्स को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।मैच में टिफनी स्ट्रैटन के दखल देने की संभावना भी बनी हुई है। हालांकि, मीचीन इसे काउंटर करने के लिए पूरी तैयारी के साथ आ सकती हैं। यही नहीं, अगर मुकाबले में ज्यादा चीटिंग नहीं होती है तो वो नाया जैक्स को हराकर उनके टाइटल रन का अंत भी कर सकती हैं। 4- क्या अगले हफ्ते WWE SmackDown में एलए नाइट के मैच में लोगन पॉल का होगा दखल? View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट अगले हफ्ते SmackDown में सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। एलए SummerSlam में लोगन पॉल को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। बता दें, नाइट ने इस शो में लोगन के ट्रक में तोड़-फोड़ की थी।पॉल ने इस चीज़ को लेकर मेगास्टार पर केस करने का दावा किया है। संभव है कि सोशल मीडिया स्टार यूएस चैंपियनशिप हारने और उनके ट्रक को हुए नुकसान का बदला लेने के लिए एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार मैच में दखल दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि सैंटोस इस मुकाबले में एलए को हराकर नए यूएस चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में अगले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की हालत काफी खराब हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स इस हफ्ते SmackDown में DIY को हराकर टामा टोंगा और जेकब फाटू के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। यह मुकाबला अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में देखने को मिलने वाला है। बता दें, जेकब ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद रोमन रेंस को धराशाई कर दिया था।ऐसा लग रहा है कि फाटू टैग टीम चैंपियनशिप मैच में भी टामा टोंगा के साथ मिलकर बवाल मचा सकते हैं। इस वजह से अगले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की हालत खराब होने की संभावना लग रही है और बेबीफेस टीम को खुद को बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।2- क्या केविन ओवेंस WWE में हील टर्न लेने वाले हैं? View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस को Bash in Berlin में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। केविन ने इस हफ्ते SmackDown में ग्रेसन वॉलर को हराया था। बता दें, कोडी रोड्स इस मुकाबले के बाद ग्रेसन और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ ब्रॉल में ओवेंस का साथ देने के लिए रिंग में आ गए थे। इस ब्रॉल के अंत में एक सेकेंड के लिए ऐसा लगा कि प्राइजफाइटर, कोडी पर अटैक कर सकते हैं लेकिन उन्होंने स्टील चेयर फेंक दी।जल्द ही, केविन ओवेंस ने तेजी से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप उठा ली और यह देखकर रोड्स थोड़े परेशान नज़र आए। ओवेंस ने जल्द ही अमेरिकन नाईटमेयर को टाइटल वापस दे दी। ऐसा लग रहा है कि प्राइजफाइटर ने इस टॉप टाइटल पर अपनी नज़रें पूरी तरह टिका दी है। यही कारण है कि अगर केविन ओवेंस Bash in Berlin में कोडी रोड्स को हराने में नाकाम रहते हैं तो वो एक और मौका पाने के लिए उनपर हमला करके हील टर्न ले सकते हैं।1- WWE SmackDown में जल्द असली ब्लडलाइन की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर सोलो सिकोआ और टामा टोंगा पर जबरदस्त हमला कर दिया। हालांकि, इसके बाद जेकब फाटू ने वापसी करते हुए रोमन पर अटैक कर दिया और उन्होंने ब्लडलाइन के साथ मिलकर उनकी हालत खराब कर दी। इस चीज़ के जरिए रेंस को एहसास हो चुका होगा कि उनके लिए इस हील फैक्शन से अकेले भिड़ना आसान नहीं है।यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ जल्द ही जिमी उसो और पॉल हेमन की वापसी करा सकते हैं। यही नहीं, रोमन रेंस WWE में जे उसो और सैमी ज़ेन से संपर्क करके असली ब्लडलाइन की वापसी की नींव भी बो सकते हैं।