SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ बेहतरीन चीजें बुक की गईं। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की भी ब्लू ब्रांड में वापसी देखने को मिली। इसके अलावा Saturday Night's Main Event को लेकर कुछ बड़े ऐलान किए गए। साथ ही, स्मैकडाउन (SmackDown) में टाइटल मैच समेत कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE में जल्द बेली vs रॉक्सेन परेज़ मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postबेली की NXT के आखिरी एपिसोड में रॉक्सेन परेज़ के साथ दुश्मनी की शुरूआत होती हुई देखने को मिली थी। रोल मॉडल को इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। गौर करने वाली बात यह है कि इस मुकाबले के दौरान रॉक्सेन फैंस के बीच मौजूद थीं।बेली को इस मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं, मैच के दौरान उनकी परेज़ के साथ नोंक-झोंक भी देखने को मिली थी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रोल मॉडल का WWE में जल्द ही पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है।4- WWE Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा सकते हैं जेकब फाटू View this post on Instagram Instagram Postकई हफ्ते पहले SmackDown में नए ब्लडलाइन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत खराब कर दी थी। जब जेकब फाटू-टामा टोंगा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एलए नाइट पर अटैक कर रहे थे तभी ब्रॉन की वापसी देखने को मिली। इसके बाद स्ट्रोमैन ने टामा पर अटैक भी कर दिया और उनका जेकब के साथ फेस-ऑफ भी देखने को मिला।अब Saturday Night's Main Event के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू मैच बुक कर दिया गया है। ब्रॉन भले ही मॉन्स्टर अमंग मैन है लेकिन जेकब को भी खतरनाक दिखाया जा रहा है। यही नहीं, फाटू के पास मैच के दौरान नए ब्लडलाइन का सपोर्ट हो सकता है। इस वजह से Saturday Night's Main Event में समोअन वेयरवुल्फ द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराए जाने की काफी संभावना है।3- क्या शार्लेट फ्लेयर होंगी टिफनी स्ट्रैटन की WWE WrestleMania चैलेंजर? View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर को WWE से ब्रेक पर गए हुए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है। इस हफ्ते SmackDown में वीडियो पैकेज के जरिए संकेत दिए गए कि शार्लेट की वापसी ज्यादा दूर नहीं है। जैसा कि हमने बताया कि टिफनी स्ट्रैटन ने ब्लू ब्रांड में बेली को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की।ऐसा लग रहा है कि टिफनी WrestleMania 41 में चैंपियन के रूप में एंट्री कर सकती हैं। इस बात की काफी संभावना है कि शार्लेट फ्लेयर का वापसी के बाद स्ट्रैटन के खिलाफ फिउड शुरू किया जा सकता है। इसके बाद शार्लेट Royal Rumble या Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania में टिफनी के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बना सकती हैं।2- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ शायद उला फाला हारने की गम से उबर नहीं पाए हैं View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस के हाथों उला फाला गंवा दी थी। सोलो ट्राइबल चीफ पद गंवाने के बाद इस हफ्ते SmackDown के जरिए पहली बार WWE टीवी पर नज़र आए। इसके बाद सोलो ने रिंग में प्रोमो देकर अपनी बात रखनी चाही।हालांकि, क्राउड उन्हें बू कर रही थी और सिकोआ बिना कुछ कहे ही वहां से चले गए। ऐसा लग रहा है कि सोलो सिकोआ अभी तक उला फाला हारने की गम से उबर नहीं पाए हैं। बता दें, सोलो के जाने के बाद जेकब फाटू ने प्रोमो देकर उनके लीडर को बू करने के लिए फैंस को खरी-खोटी सुनाई थी।1- क्या WWE दिग्गज शॉन माइकल्स बनेंगे Royal Rumble में कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस मैच में रेफरी? View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस और कोडी रोड्स दोनों ने ही इस हफ्ते SmackDown में लैडर मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इंकार कर दिया था। इसके साथ ही केविन और कोडी के बीच जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिला था। इससे तंग आकर निक एल्डिस ने Saturday Night's Main Event के लिए ओवेंस और रोड्स का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट बुक कर दिया।गौर करने वाली बात यह है कि WWE दिग्गज शॉन माइकल्स इस सैगमेंट को होस्ट कर सकते हैं। संभव है कि इस सैगमेंट के दौरान भी केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच झड़प देखने को मिल सकती है। इस स्थिति में शॉन Royal Rumble में होने वाले लैडर मैच में केविन और कोडी को मनमानी करने से रोकने के लिए खुद को इस मुकाबले का रेफरी बना सकते हैं।