5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Solo Sikoa, Kevin Owens, Drew Mcintyre,
WWE SmackDown में कुछ जबरदस्त चीजें हुईं (Photo: WWE.com)

SmackDown Things Subtly Told (20 December 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते Saturday Night's Main Event के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्लडलाइन की कहानी आगे बढ़ी। साथ ही, Raw के Netflix डेब्यू पर होने वाले रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सोलो सिकोआ मैच को हाइप किया गया। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार दूसरे हफ्ते मैच लड़ते हुए दिखाई दिए और मेन इवेंट में बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

Ad

5- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा का एलए नाइट से दुश्मनी खत्म करने का कोई इरादा नहीं है

Ad

एलए नाइट की हाल ही में नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी की शुरूआत देखने को मिली थी। इस वजह से ऐसा लगा था कि नाइट का शिंस्के नाकामुरा के साथ फिउड का अंत हो चुका है। बता दें, नाइट ने इस हफ्ते SmackDown में एंड्राडे और अपोलो क्रूज के साथ मिलकर सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच लड़ा।

इस मुकाबले के अंत में शिंस्के नाकामुरा ने आकर एलए नाइट पर अटैक कर दिया था। इस चीज ने नए ब्लडलाइन की जीतने की राह काफी हद तक आसान कर दी। ऐसा लग रहा है कि अब नाइट ब्लडलाइन से ध्यान हटाकर शिंस्के के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं।

4- क्या WWE के लिए विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस मजाक बनकर रह गया है?

Ad

टिफनी स्ट्रैटन के विमेंस Money in the Bank विजेता बनने के बाद से ही उनके कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए जा रहे हैं। टिफनी कई मौकों पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश कर चुकी हैं। स्ट्रैटन इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान ब्रीफकेस के साथ रिंगसाइड पर नज़र आईं।

इसके बाद ऐसा लगा कि वो कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकती हैं। हालांकि, नाया जैक्स ने ब्रीफकेस का हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की। यह चीज दर्शाती है कि WWE के पास शायद Money in the Bank ब्रीफकेस को लेकर कोई प्लान नहीं है और यह उनके लिए मजाक बनकर रह गया है।

3- क्या WWE का SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फिउड के जरिए कार्मेलो हेज को बड़ा पुश देने का प्लान है?

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते SmackDown का हिस्सा बनने के बाद कार्मेलो हेज को हराया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉन vs कार्मेलो का रीमैच देखने को मिला। इस मुकाबले में हेज ने चतुराई का इस्तेमाल करके स्ट्रोमैन को काउंटआउट के जरिए हराते हुए सभी को हैरान कर दिया।

देखा जाए तो कार्मेलो हेज टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन वो मेन रोस्टर में आने के बाद से ही कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अब WWE ने शायद कार्मेलो को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फिउड के जरिए बड़ा पुश देने का मन बना लिया है। बता दें, इससे पहले Raw में ब्रॉन्सन रीड को मॉन्स्टर के रूप में तैयार करने के लिए ब्रॉन का ही इस्तेमाल किया गया था।

2- WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स को सावधान रहना होगा

Ad

केविन ओवेंस ने इस हफ्ते SmackDown में वीडियो पैकेज के जरिए बताया कि कोडी रोड्स की मैनेजमेंट के कारण हालत खराब हुई थी। इस दौरान केविन ने यह भी संकेत दिए कि वो कोडी की वापसी के बाद एक बार फिर उनका बुरा हाल करने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से रोड्स को वापसी के बाद सावधान रहने की जरूरत है।

बता दें, विंग्ड ईगल चैंपियनशिप अभी भी प्राइजफाइटर के पास है। ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस को कोडी रोड्स की वापसी के बाद उनके खिलाफ एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। केविन को जिस तरह का पुश दिया जा रहा है, वो इस संभावित मैच को जीतकर नए चैंपियन भी बन सकते हैं।

1- रोमन रेंस के लिए WWE Raw में ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतना आसान नहीं होगा

Ad

सोलो सिकोआ ने SmackDown में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में अपनी टीम को जीत दिलाकर रोमन रेंस के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच से पहले मोमेंटम हासिल कर लिया है। सोलो ने ट्राइबल कॉम्बैट मुकाबले से रोमन को अपने साथियों को दूर रखने को कहा है। हालांकि, रेंस को उनकी बात बिल्कुल भी नहीं माननी चाहिए।

ऐसा इसलिए है क्योंकि नए ब्लडलाइन का मैच में जरूर दखल देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल देने के संकेत दिए। इस वजह से रोमन रेंस के लिए यह मुकाबला जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications