SmackDown Surprises (24 January 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन होने की उम्मीद है। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में वापसी हुई थी। उम्मीद है कि वो शो में नए ब्लडलाइन को रिंग में अकेले छोड़ने का कारण बताएंगे। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए कुछ बड़े मुकाबले बुक किए गए हैं। इसके अलावा इसे खास बनाने के लिए इसमें कुछ सरप्राइज भी प्लान किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- प्रिटी डेडली WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postमोटर सिटी मशीन गन्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में कंटेडर्स मैच में लोस गार्ज़ा को हराया था। इस वजह MCMG ब्लू ब्रांड में DIY के WWE टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर बन चुके हैं। इस मुकाबले से पहले मोटर सिटी मशीन गन्स को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में प्रिटी डेडली का सामना करना है।देखा जाए तो DIY टाइटल मैच से पहले MCMG का मनोबल तोड़ना चाहेंगे। यही कारण है कि वो इस हफ्ते SmackDown में होने वाले टैग टीम मुकाबले में दखल देकर उनका ध्यान भटका सकते हैं। इस स्थिति में प्रिटी डेडली बाहरी दखल का फायदा उठाकर मोटर सिटी मशीन गन्स को चौंकाने वाली हार दे सकते हैं।4- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर करीब दो सालों से WWE टीवी से दूर हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में शार्लेट की वापसी से जुड़ा वीडियो पैकेज जारी किया गया था। इसके बाद से ही फैंस फ्लेयर की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हो चुके हैं और वो रिटर्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।अधिकतर लोगों का यही मानना है कि शार्लेट फ्लेयर की Royal Rumble 2025 के जरिए WWE में वापसी हो सकती है। यही कारण है कि कंपनी शार्लेट की इसी हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी कराके सभी को सरप्राइज दे सकती हैं। वहीं, फ्लेयर वापसी के बाद Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करके WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को चेतावनी दे सकती हैं।3- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन की मदद से टामा टोंगा को हरा सकते हैं एलए नाइट View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट की काफी समय से नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब नाइट को इस हफ्ते SmackDown में ब्लडलाइन मेंबर टामा टोंगा के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। हील फैक्शन इस मुकाबले में दखल देकर टामा को जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं।इस स्थिति में ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंगसाइड पर मेगास्टार की मदद करने के लिए आ सकते हैं। इसके बाद ब्रॉन नए ब्लडलाइन पर हमला करके उनकी हालत खराब कर सकते हैं। इससे एलए नाइट को वापसी करने का मौका मिल सकता है और वो टामा टोंगा को हराने में कामयाब रह सकते हैं।2- WWE SmackDown में केविन ओवेंस-कोडी रोड्स पर जुर्माना लगाया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE में केविन ओवेंस और कोडी रोड्स एक-दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन बन चुके हैं। ये दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस भी केविन और कोडी की हरकतों से तंग आ चुके हैं।उन्हें इन दोनों सुपरस्टार्स से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने के लिए दिग्गज शॉन माइकल्स की मदद भी लेनी पड़ रही है। संभव है कि केविन ओवेंस और कोडी रोड्स इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर ब्रॉल करते हुए बवाल मचा सकते हैं। इससे एल्डिस का गुस्सा फूट सकता है और वो इन दोनों पर भारी जुर्माना लगा सकते हैं।1- WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन को छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं सोलो सिकोआ View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद प्रोमो देने वाले थे। हालांकि, फैंस ने उन्हें बू करना शुरू कर दिया था और वो बिना कुछ कहे चले गए थे। ऐसा लग रहा है कि सोलो को रोमन रेंस के हाथों उला फाला गंवाने से गहरा धक्का लगा है।सिकोआ शायद ट्राइबल कॉम्बैट मैच में मिली हार का जिम्मेदार अपने साथियों को ही मानते हैं। यह उनके द्वारा पिछले हफ्ते जेकब फाटू-टामा टोंगा को रिंग में अकेला छोड़ने के पीछे बड़ा कारण हो सकता है। अगर ऐसा है तो सोलो सिकोआ इस हफ्ते SmackDown में अपने साथियों से दूरी बनाना जारी रख सकते हैं और नए ब्लडलाइन को छोड़ने का ऐलान करके सभी को हैरान कर सकते हैं।