WWE SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते एक बार फिर बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए पहले ही कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है और इसमें कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल का अनहोली यूनियन के साथ ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर ने पिछले हफ्ते SmackDown में चेल्सी ग्रीन को हराया था। इस मुकाबले के बाद विमेंस टैग टीम चैंपियंस अनहोली यूनियन ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर बियांका और जेड कार्गिल को टाइटल रीमैच देने के संकेत दिए थे। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन दोनों टीमों की दुश्मनी आगे बढ़ाई जा सकती है।इस हफ्ते इन दोनों टीमों का रिंग में आमना-सामना हो सकता है। संभव है कि इस दौरान बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल की अनहोली यूनियन के साथ बहस की वजह से ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है। इसके बाद बियांका और जेड मौजूदा चैंपियंस की हालत खराब करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर सकती हैं।4- WWE SmackDown में बेली की टीम की हार हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postबेली को इस हफ्ते SmackDown में मीचीन के साथ टीम बनाकर नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन का सामना करना है। देखा जाए तो रोल मॉडल के WWE विमेंस चैंपियन होने की वजह से उन्हें बड़ा पुश दिया जा रहा है। इस वजह से बेली के मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।हालांकि, नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन कमजोर टीम नहीं हैं। देखा जाए तो हील स्टार्स होने की वजह से ये दोनों मैच में चीटिंग भी कर सकती हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि नाया और टिफनी मैच में बेली और मीचीन को हराते हुए चौंका सकती हैं।3- WWE SmackDown में एलए नाइट की जीत के बाद उनपर लोगन पॉल द्वारा हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट को इस हफ्ते SmackDown में सैंटोस इस्कोबार का सामना करना है। एलए द्वारा इस मुकाबले में सैंटोस को हराने की संभावना काफी ज्यादा है। देखा जाए तो नाइट की मौजूदा समय में लोगन पॉल के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है।इन दोनों के बीच SummerSlam में यूएस चैंपियनशिप मैच भी होना है। लोगन को अपने दुश्मनों पर हमला करना काफी पसंद है। ऐसा लग रहा है कि पॉल इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एलए नाइट की जीत के बाद उनपर भी जबरदस्त हमला कर सकते हैं।2- WWE SmackDown में केविन ओवेंस की हेल्थ पर अपडेट देने के अलावा ब्लडलाइन को धमकी दे सकते हैं कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में पिछले हफ्ते ब्लडलाइन द्वारा केविन ओवेंस पर खतरनाक हमला किया गया था। केविन, रैंडी ऑर्टन के बाद कोडी रोड्स के दूसरे साथी हैं जिनपर हील फैक्शन द्वारा अटैक किया गया है। इस वजह से कोडी ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई में अकेले हो गए हैं।ऐसा लग रहा है कि रोड्स इस हफ्ते SmackDown में ओवेंस के हेल्थ पर अपडेट देते हुए उन्हें आई चोट से जुड़ी डिटेल्स दे सकते हैं। इसके साथ ही अमेरिकन नाईटमेयर ब्लू ब्रांड में ब्लडलाइन को बड़ी धमकी देते हुए उनकी हालत खराब करने की बात कह सकते हैं।1- WWE SmackDown में ब्लडलाइन सबसे आखिरी में आकर गौंटलेट मैच जीत सकते हैंइस हफ्ते SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए गौंटलेट मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले में ब्लडलाइन (टामा टोंगा और टांगा लोआ) के अलावा 5 दूसरी टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। देखा जाए तो ब्लडलाइन के डॉमिनेंट टीम होने की वजह से उन्हें इस मैच के किसी शुरूआती स्पॉट पर एंट्री करनी चाहिए।हालांकि, ब्लडलाइन ज्यादा मेहनत किए बिना मैच में आखिरी स्पॉट पर एंट्री कर सकती है। इसके बाद टांगा लोआ और टामा टोंगा आखिरी टीम को डॉमिनेट करके मैच जीतते हुए टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बना सकते हैं। इन दोनों भाईयों को जीत दिलाने में जेकब फाटू की भी अहम भूमिका रह सकती है।