5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Kevin Owens, Braun Strowman, Bloodline,
WWE SmackDown में रोमन रेंस के आने पर बवाल हो सकता है (Photo: WWE.com)

SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते 2024 का आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि स्मैकडाउन (SmackDown) को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की जा सकती है। उम्मीद है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) को भी ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए वापस लाया जा सकता है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में कुछ सरप्राइज बुक किए जाने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।

Ad

5- WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन के विमेंस यूएस चैंपियनशिप को पहला चैलेंजर मिल सकता है

Ad

चेल्सी ग्रीन ने Saturday Night's Main Event में टूर्नामेंट के फाइनल में मीचीन को हराकर विमेंस यूएस चैंपियनशिप जीती थी। चेल्सी पिछले हफ्ते SmackDown में अपनी जीत सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दी थीं। हालांकि, ग्रीन को पिछले हफ्ते उनका चैलेंजर नहीं दिया गया था।

देखा जाए तो बाकी सुपरस्टार्स को चेल्सी ग्रीन का विमेंस यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करने में देरी करना पसंद नहीं आएगा। यही कारण है कि कोई सुपरस्टार SmackDown में चेल्सी को टाइटल मैच की चुनौती दे सकती हैं। यही नहीं, वो सुपरस्टार ग्रीन पर अटैक करके विमेंस यूएस चैंपियनशिप जीतने का दावा भी पेश कर सकती हैं।

4- WWE SmackDown में एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हावी रह सकते हैं कार्मेलो हेज

Ad

कार्मेलो हेज ने पिछले हफ्ते SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रीमैच में काउंट आउट के जरिए हराया था। इस हार के बाद ब्रॉन ने गुस्से में कार्मेलो को खोजना शुरू कर दिया था। इसके बाद हेज ने बैकस्टेज स्ट्रोमैन पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया था।

देखा जाए तो मॉन्स्टर अमंग मैन इस हफ्ते SmackDown में इस चीज का बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE का इस फिउड के जरिए कार्मेलो हेज को बड़ा पुश देने का प्लान है। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड में हेज को ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हावी पड़ने के लिए बुक किया जा सकता है।

3- एलए नाइट WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा का बुरा हाल कर सकते हैं

Ad

शिंस्के नाकामुरा ने WWE में वापसी के बाद से ही एलए नाइट के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं। शिंस्के ने Survivor Series में नाइट से यूएस चैंपियनशिप भी जीत ली थी। वहीं, SmackDown के आखिरी एपिसोड में नाकामुरा ने एलए पर रिंगसाइड पर अटैक किया था।

इस वजह से मेगास्टार की टीम को नए ब्लडलाइन के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच में करारी हार मिली थी। देखा जाए तो एलए नाइट इस चीज का जापानी सुपरस्टार से जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि नाइट इस हफ्ते SmackDown में अपोलो क्रूज़ और एंड्राडे की मदद से शिंस्के नाकामुरा पर अटैक करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं।

2- केविन ओवेंस को WWE SmackDown में निक एल्डिस द्वारा कोई सजा दी सकती है

Ad

Saturday Nights Main Event में केविन ओवेंस द्वारा किए हमले की वजह से ही कोडी रोड्स को हॉस्पिटल जाना पड़ा था। इसके बावजूद केविन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में कहा कि कोडी पर हुआ अटैक उनकी गलती नहीं थी। यही नहीं, ओवेंस ने विंग्ड ईगल टाइटल बेल्ट भी लौटाने से मना कर दिया था।

देखा जाए तो द प्राइजफाइटर का बुरा बर्ताव बढ़ता ही जा रहा है। संभव है कि केविन ओवेंस की इस हफ्ते SmackDown में निक एल्डिस से झड़प हो सकती है और वो निक की बात मानने से इंकार कर सकते हैं। इस स्थिति में निक बड़ा कदम उठाते हुए केविन को कोई बड़ी सजा दे सकते हैं।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस की वापसी हो सकती है

Ad

रोमन रेंस को Raw के Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच लड़ना है। रोमन ने इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान टीवी से दूरी बना रखी है। रेंस इस हफ्ते SmackDown के 2024 का आखिरी एपिसोड होने की वजह से इस एपिसोड में नज़र आकर चौंका सकते हैं।

इसके बाद वो उनके भाइयों पर हमला करने के लिए नए ब्लडलाइन को सबक सिखा सकते हैं। यही नहीं, रोमन रेंस ब्लू ब्रांड में प्रोमो देते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। रोमन इस संभावित प्रोमो के दौरान ट्राइबल कॉम्बैट मैच को लेकर बात करने के अलावा अपने पुराने दुश्मन ड्रू मैकइंटायर पर भी निशाना साध सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications