SmackDown Things Subtly Told: WWE ने इस हफ्ते SmackDown का बेहतरीन एपिसोड का आयोजन कराया। ब्लू ब्रांड के इस शो के जरिए Elimination Chamber को जमकर हाइप करने की कोशिश की गई। इसके साथ ही SmackDown में कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का द रॉक (The Rock) से मिले ऑफर को लेकर खास इंटरव्यू लिया गया। इसके अलावा शो में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- क्या शार्लेट फ्लेयर का WWE Elimination Chamber 2025 में होने वाले बड़े टैग टीम मैच में दखल होने वाला है?शार्लेट फ्लेयर ने इस हफ्ते SmackDown में Elimination Chamber में होने वाले टिफनी स्ट्रैटन-ट्रिश स्ट्रेटस vs नाया जैक्स-कैंडिस लेरे मैच का जिक्र किया। इस दौरान शार्लेट ने WrestleMania को लेकर टिफनी को धमकी भी दी। हालांकि, फ्लेयर ग्रैंडेस्ट शो तक शायद ही इंतजार करने वाली हैं। इस बात की काफी संभावना है कि क्वीन Elimination Chamber में होने वाले टैग टीम मैच में दखल देकर स्ट्रैटन का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकती हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि WWE विमेंस चैंपियन इस चीज को किस तरह हैंडल कर पाती हैं।4- क्या WWE WrestleMania में लोगन पॉल vs जॉन सीना मैच होने वाला है? View this post on Instagram Instagram PostWWE में जॉन सीना vs लोगन पॉल मैच होने की अफवाहें काफी लंबे समय से सामने आ रही हैं। बता दें, सीना ने 2025 Royal Rumble मैच में लोगन को एलिमिनेट किया था। गौर करने वाली बात यह है कि पॉल ने इस हफ्ते SmackDown में जॉन के थीम सॉन्ग पर एंट्री की और उन्होंने दिग्गज पर जमकर तंज भी कसा। इस बात की संभावना है कि सोशल मीडिया स्टार Elimination Chamber मैच में सीनेशर लीडर को किसी तरह एलिमिनेट करके उनका WrestleMania ड्रीम चकनाचूर कर सकते हैं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में मैच बुक किया जा सकता है।3- WWE का जेकब फाटू को सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश देने का अभी प्लान नहीं है View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू को अभी तक कोई पिन नहीं कर पाया है। हालांकि, जेकब को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। बता दें, जेकब ने इस हफ्ते SmackDown में एंड्राडे को हराकर एलए नाइट और कार्मेलो हेज के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में जगह बनाई थी। फाटू को जबरदस्त परफॉर्मेंस के बावजूद मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से वो यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गए। यह चीज दर्शाती है कि कंपनी का फिलहाल समोअन वेयरवुल्फ को सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश देने का कोई प्लान नहीं है।2- क्या WWE दिग्गज सीएम पंक के प्रति सनक की वजह से 2025 Elimination Chamber मैच हारेंगे सैथ रॉलिंस-ड्रू मैकइंटायर? View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown में 2025 Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने जा रहे ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और लोगन पॉल के बीच सैगमेंट देखने को मिला। ये सुपरस्टार्स चैंबर मैच को लेकर एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। वहीं, ड्रू और सैथ का ध्यान पंक पर ज्यादा था। ऐसा लग रहा है कि ये दोनों सुपरस्टार्स Elimination Chamber मैच जीतने से ज्यादा सीएम को एलिमिनेट करने पर ध्यान दे सकते हैं। संभव है कि दूसरे सुपरस्टार्स इस चीज का फायदा उठाकर मैकइंटायर और रॉलिंस को एलिमिनेट कर सकते हैं।1- WWE Elimination Chamber में द रॉक की हालत खराब कर सकते हैं कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स का इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में द रॉक द्वारा दिए ऑफर को लेकर इन-रिंग इंटरव्यू लिया गया। इस इंटरव्यू के दौरान द रॉक बिग स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने कोडी को शानदार ट्रक भी गिफ्ट कर दी है। रॉक ने रोड्स को एक बेल्ट भी दिखाई। इस बेल्ट पर Cody's Soul के साथ-साथ अमेरिकन नाईटमेयर के पिता डस्टी रोड्स के निधन की तारीख भी लिखी हुई थी। देखा जाए तो कोडी रोड्स को यह चीज शायद ही पसंद आई होगी और वो Elimination Chamber में फाइनल बॉस का ऑफर ठुकराने के बाद उनपर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर सकते हैं।