SmackDown Things Subtly Told (3 January 2025): साल 2025 के पहले WWE SmackDown के एपिसोड से काफी उम्मीदें थीं। कंपनी ने भी ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते धमाकेदार चीजें बुक करके इसे खास बनाने की कोशिश की। रोमन रेंस (Roman Reigns) SmackDown में मौजूद नहीं थे लेकिन शो में उनसे जुड़ा बड़ा ऐलान जरूर हुआ। इसके अलावा फेमस सुपरस्टार की बादशाहत का भी अंत हो गया। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- क्या DIY WWE SmackDown में मल्टी-टैग टीम मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं? View this post on Instagram Instagram PostDIY ने इस हफ्ते SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले से पहले DIY ने प्रिटी डेडली को टाइटल मैच देने की बात कही थी। वहीं, एंजल गार्जा ने प्रिटी डेडली मेंबर पर अटैक करने के चक्कर में DIY vs MCMG टाइटल मैच का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत करा दिया था।इस वजह से MCMG रीमैच डिजर्व करते हैं। वहीं, WWE टैग टीम चैंपियन ने प्रिटी डेडली को टाइटल शॉट देने का पहले ही वादा किया था। अब शायद लोस गार्जा की भी टाइटल पिक्चर में एंट्री हो चुकी है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि DIY को मल्टी-टैग टीम मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है।4- WWE SmackDown में एलए नाइट शायद शिंस्के नाकामुरा से यूएस चैंपियनशिप जीत नहीं पाएंगे? View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा ने इस हफ्ते SmackDown में एंड्राडे को हराया था। इस मुकाबले के बाद एलए नाइट ने आकर शिंस्के पर अटैक किया था। अब शिंस्के को अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।इस बात में कोई शक नहीं है कि एलए काफी बेहतरीन सुपरस्टार हैं। हालांकि, यह नाकामुरा का यूएस चैंपियन के रूप में पहला टाइटल डिफेंस होने वाला है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जापानी सुपरस्टार मुकाबले में मेगास्टार को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन कर सकते हैं।3- WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन के बड़े पुश की शुरूआत हो चुकी है View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन ने विमेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद से ही इसे कई मौकों पर कैश-इन करने की नाकाम कोशिश की थी। टिफनी को WWE में नियमित रूप से पिन होने के लिए भी बुक किया जा रहा था। इस वजह से ऐसा लगा था कि स्ट्रैटन शायद चैंपियन बने बिना ही अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवा देंगी।हालांकि, टिफनी स्ट्रैटन ने इस हफ्ते SmackDown में नाया जैक्स को WWE विमेंस चैंपियन बनने में मदद करने के बाद उनपर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके टाइटल पर कब्जा कर लिया। बता दें, यह पहला मौका है जब टिफनी मेन रोस्टर में विमेंस चैंपियन बनी हैं। इसके साथ ही स्ट्रैटन के बड़े पुश की आखिरकार शुरूआत हो चुकी है और उन्हें चैंपियन के रूप में ताकतवर दिखाया जा सकता है।2- क्या ड्रू मैकइंटायर WWE में कोडी रोड्स के अगले चैलेंजर होने वाले हैं? View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स को Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस मुकाबले से पहले कोडी को इस हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर ने कंफ्रंट किया। यही नहीं, ड्रू ने रोड्स को गले लगाते हुए दावा किया कि वो उनकी मदद करना चाहते हैं।इस दौरान अमेरिकन नाईटमेयर ने स्कॉटिश वॉरियर को टाइटल मैच की भी पेशकश की। ऐसा लग रहा है कि WWE ने केविन ओवेंस के बाद ड्रू मैकइंटायर के रूप में कोडी रोड्स का नया प्रतिद्वंदी ढूढ़ लिया है। ड्रू आने वाले समय में कोडी के खिलाफ अपना खतरनाक रूप दिखाकर उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं।1- क्या पॉल हेमन WWE में एक बार फिर नए ब्लडलाइन का हिस्सा बनेंगे? View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन-सोलो सिकोआ सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सोलो ने अगले हफ्ते Raw में रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच में बड़ी शर्त जोड़ दी। बता दें, सिकोआ के यह मुकाबला जीतने पर हेमन को मजबूरन उनका वाइजमैन बनना होगा।देखा जाए तो नई ब्लडलाइन चीटिंग करने में माहिर हैं। यही नहीं, ट्राइबल कॉम्बैट मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर, द रॉक जैसे सुपरस्टार्स के दखल देकर हील फैक्शन की मदद करने की अफवाहें हैं। इस वजह से सोलो सिकोआ के मैच जीतने की संभावना बनी हुई है। इस स्थिति में पॉल हेमन को सोलो को उला फाला पहनाकर नए ब्लडलाइन में शामिल होना पड़ेगा।