SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स शो में मौजूद रहने वाले हैं। इसके अलावा रे फेनिक्स (Rey Fenix) का डेब्यू भी होने वाला है। यही नहीं, जेकब फाटू vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच समेत कुछ दूसरी चीजें भी देखने को मिलने वाली हैं। इसके साथ ही ब्लू ब्रांड में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में जेड कार्गिल के कारण नेओमी हार सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल को WWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले नेओमी के कारण लिव मॉर्गन के खिलाफ हार मिली थी। इस वजह से जेड की पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत हो गया था। इस चीज ने कार्गिल के मन में नेओमी के प्रति नफरत काफी बढ़ा दी है। अब हील स्टार को इस हफ्ते SmackDown में बी-फैब के खिलाफ मैच लड़ना है। ऐसा लग रहा है कि जेड कार्गिल इस मुकाबले में नेओमी का ध्यान भटकाते हुए उनकी हार का कारण बन सकती हैं। यही नहीं, जेड मुकाबले के बाद अपनी दुश्मन पर जोरदार हमला कर सकती हैं।4- केविन ओवेंस WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन की हालत खराब कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस WWE में रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद से ही उनपर कुछ मौकों पर अटैक करने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि, केविन अभी तक रैंडी को कुछ खास नुकसान पहुंचा नहीं पाए हैं। देखा जाए तो ओवेंस हार मानने वाले सुपरस्टार्स में से नहीं हैं। संभव है कि प्राइजफाइटर इस SmackDown में एक बार फिर ऑर्टन पर अटैक कर सकते हैं। इस बार केविन ओवेंस को रैंडी ऑर्टन पर हावी होने में कामयाबी मिल सकती है और वो ऑर्टन की बुरी तरह पिटाई करके उनकी हालत खराब कर सकते हैं।3- WWE SmackDown में रे फीनिक्स जीत के बाद यूएस चैंपियन एलए नाइट को ललकार सकते हैंजैसा कि हमने बताया कि रे फीनिक्स इस हफ्ते SmackDown के जरिए WWE में डेब्यू करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि रे का शो में मैच हो सकता है और वो जीत हासिल करके WWE करियर की शानदार शुरुआत कर सकते हैं। देखा जाए तो यूएस चैंपियन एलए नाइट को मौजूदा समय में नए चैलेंजर की जरूरत है। यही कारण है कि फीनिक्स जीत के बाद बिना समय गंवाए नाइट को ललकारते हुए उन्हें चैलेंज दे सकते हैं। संभव है कि एलए वहां आकर रे फीनिक्स के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए तैयार हो सकते हैं।2- WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन के कारण हार सकते हैं जेकब फाटू View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते SmackDown में जेकब फाटू को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करना है। इस मुकाबले में नए ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ-टामा टोंगा के दखल की काफी संभावना है। हालांकि, जेकब के मौजूदा समय में सोलो-टामा के साथ रिश्ते खराब हो चुके हैं। संभव है कि सिकोआ-टोंगा के मैच में दखल के बाद फाटू की उनसे बहस हो सकती है। इसके बाद नए ब्लडलाइन मेंबर्स, जेकब फाटू पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर सकते हैं। इस वजह से जेकब 10 काउंट से पहले उठने में नाकाम रह सकते हैं और ब्रॉन लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच जीत सकते हैं।1- WWE SmackDown में पॉल हेमन पर दवाब बनाकर उनसे फेवर के बारे में पूछ सकते हैं रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक को रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच के जरिए इस साल पहली बार WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका मिलेगा। पंक ने पिछले हफ्ते SmackDown में खुलासा किया था कि उन्होंने अभी पॉल हेमन से फेवर नहीं मांगा है। देखा जाए तो यह रोमन के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है और वो भी इससे चिंतित हो गए होंगे। यही कारण है कि रेंस इस हफ्ते SmackDown में हेमन पर दवाब बनाकर उनसे सीएम पंक के फेवर के बारे में पूछ सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि पॉल फेवर का खुलासा करते हैं या नहीं।