SmackDown Surprises Can Happen (6 December 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। ब्लू ब्रांड में विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट जारी रहेगा। वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) नए ब्लडलाइन के साथ राइवलरी जारी रख सकते हैं। इसके अलावा कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। साथ ही, कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन की लूजिंग स्ट्रीक जारी रह सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में टिफनी स्ट्रैटन vs नेओमी vs इलेक्ट्रा लोपेज का ट्रिपल थ्रेट मैच होना है। देखा जाए तो विमेंस Money in the Bank विजेता टिफनी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। इस वजह से उनके यह मैच जीतकर अगले राउंड में जगह बनाने का मतलब बनता है।हालांकि, स्ट्रैटन को मौजूदा समय में WWE से कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। देखा जाए तो टिफनी स्ट्रैटन को टीवी पर कई महीनों से कोई जीत नहीं मिली है। इस बात की संभावना है कि टिफनी को इस हफ्ते SmackDown में भी करारी हार मिल सकती है और उनकी लूजिंग स्ट्रीक बरकरार रह सकती है।4- WWE SmackDown में यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा Survivor Series में एलए नाइट को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। नाइट ने यूएस टाइटल हारने से पहले इसे 118 दिनों तक होल्ड किया था। देखा जाए तो एलए WWE में नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच डिजर्व करते हैं।हालांकि, मेगास्टार को काफी समय से शिंस्के के खिलाफ कमजोर दिखाया जा रहा है। देखा जाए तो शिंस्के नाकामुरा के अभी यूएस चैंपियनशिप रन की शुरूआत ही हुई है। यही कारण है कि शिंस्के रीमैच होने पर एलए नाइट को हरा सकते हैं। इससे नाइट को तगड़ा नुकसान हो सकता है। WWE एलए को और नुकसान होने से बचाने के लिए उन्हें रीमैच देने की जगह नाकामुरा को नया प्रतिद्वंदी दे सकती है।3- WWE SmackDown में केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच खतरनाक ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस को Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। देखा जाए तो केविन और कोडी मौजूदा समय में कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। अभी तक किसी तरह रोड्स और ओवेंस को एक-दूसरे से दूर रखा जा रहा है।Saturday Night's Main Event काफी करीब आ चुका है। यही कारण है कि WWE केविन ओवेंस vs कोडी रोड्स मैच के बिल्ड-अप में तेजी लाते हुए इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों का फेस-ऑफ करा सकती है। केविन और कोडी आमना-सामना होने पर खतरनाक ब्रॉल की शुरूआत कर सकते हैं।2- WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन में फूट देखने को मिल सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में सोलो सिकोआ ताकतवर ग्रुप के साथ रोमन रेंस के फैक्शन के खिलाफ WarGames मैच लड़ने उतरे थे। इसके बावजूद सोलो का ग्रुप यह मुकाबला हार गया था। देखा जाए तो सिकोआ और उनके साथियों को इतनी बड़ी हार शायद ही पसंद आई होगी।संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में नए ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच WarGames मैच में मिली हार को लेकर चर्चा हो सकती है। इस दौरान इस ग्रुप में मौजूद सुपरस्टार्स हार का जिम्मेदार एक-दूसरे को ठहरा सकते हैं। इस स्थिति में नए ब्लडलाइन में फूट देखने को मिल सकती है।1- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ को उला फाला के लिए मैच की चुनौती दे सकते हैं रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि Survivor Series में रोमन रेंस की टीम की मेंस WarGames मैच में जीत हुई थी। इस बड़ी जीत के बाद रोमन का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। संभव है कि रेंस SmackDown में सोलो सिकोआ और नए ब्लडलाइन पर शिकंजा और कसना चाहेंगे।ऐसा करने के लिए रोमन रेंस ब्लू ब्रांड में Saturday Night's Main Event के लिए सोलो सिकोआ को उला फाला के लिए मैच की चुनौती दे सकते हैं। हालांकि, सिकोआ इतनी आसानी से रोमन के खिलाफ मैच में उला फाला शायद ही दांव पर लगाएंगे। इस स्थिति में रेंस ब्लू ब्रांड में जनरल मैनेजर निक एल्डिस का रूख कर सकते हैं।