SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown का इस हफ्ते Royal Rumble के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में Elimination Chamber को बिल्ड किया जाना जारी रहा। इसके अलावा सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की वापसी देखने को मिली और ब्लू ब्रांड में कुछ बेहतरीन मुकाबलों का भी आयोजन किया गया। साथ ही, भविष्य से जुड़े कुछ संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- नाया जैक्स अगले हफ्ते SmackDown में शायद WWE विमेंस चैंपियन नहीं बन पाएंगी View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में इस हफ्ते Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर और WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन का कंफ्रंटेशन हुआ। इस दौरान इन दोनों स्टार्स के बीच टेंशन बढ़ती देखने को मिली और टिफनी ने शार्लेट को उन्हें WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनने को कहा। जल्द ही, नाया जैक्स ने आकर खुलासा किया कि स्ट्रैटन को अगले हफ्ते उनके खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करना होगा।नाया ने इस मुकाबले में अपनी जीत का दावा किया। हालांकि, यह बात काफी हद तक साफ हो चुकी है कि कंपनी WrestleMania में टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर का WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच कराने का प्लान बना रही है। इस वजह से जैक्स को अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में टाइटल मैच में हार मिल सकती है।4- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट अगले हफ्ते 2025 Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई कर सकते हैंSmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन का डेमियन प्रीस्ट के साथ कंफ्रंटेशन हुआ। इस दौरान ब्रॉन ने बताया कि अगले हफ्ते डेमियन को उनसे और जेकब फाटू के खिलाफ Elimination Chamber क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैच में भिड़ना होगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह खतरनाक मुकाबला साबित हो सकता है।देखा जाए तो कट्टर दुश्मन होने की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू इस मैच में एक-दूसरे की हालत खराब करने पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। इसका फायदा डेमियन प्रीस्ट को हो सकता है। WWE का शायद जेकब को पिन करने का कोई प्लान नहीं है इसलिए डेमियन अगले हफ्ते ब्रॉन को पिन करके Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।3- WWE में वापसी के बाद सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस से बचकर रहना होगा View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस ने Raw के आखिरी एपिसोड में सैमी ज़ेन पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। इस हफ्ते SmackDown में ऐलान हुआ कि सैमी लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं। बता दें, ज़ेन Royal Rumble में केविन ओवेंस की हालत खराब होने पर उनका हाल-चाल लेने आए थे।हालांकि, केविन इस बात से गुस्सा हैं कि सैमी ज़ेन ने कोडी रोड्स को उनकी हालत खराब करने से क्यों नहीं रोका। यही नहीं, ओवेंस ने सैमी को बेकार दोस्त बताते हुए उन्हें सबक सिखाने की धमकी दे दी है। यही कारण है कि ज़ेन को WWE में वापसी के बाद प्राइजफाइटर से बचकर रहना चाहिए।2- क्या सोलो सिकोआ को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए एक और रीमैच मिलने वाला है? View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ की पिछले साल कोडी रोड्स के खिलाफ राइवलरी देखने को मिली थी। इस दौरान सोलो को कोडी के खिलाफ दो मौकों पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था लेकिन सिकोआ दोनों मौकों पर हार गए थे। बता दें, सोलो सिकोआ ने इस हफ्ते SmackDown में टैग टीम मैच के बाद वापसी करते हुए रोड्स को समोअन स्पाइक दे दिया।गौर करने वाली बात यह है कि जेकब फाटू ने इसी हफ्ते ब्लू ब्रांड में ब्लडलाइन में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस लाने की बात कही थी। इस वजह से सोलो को WrestleMania 41 से पहले कोडी रोड्स के खिलाफ तीसरा टाइटल मैच मिलने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि जेकब इस बार सिकोआ को चैंपियन बना पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।1- क्या WWE WrestleMania 41 में नए ब्लडलाइन के हाथों जे उसो का सपना होगा चकनाचूर? View this post on Instagram Instagram Postजे उसो इस हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए। जेकब फाटू ने इसी सैगमेंट में दखल देकर कोडी से टाइटल से हासिल करके इसे ब्लडलाइन में वापस लाने की बात कही थी। इस दौरान जेकब ने यह भी कहा कि फैमिली में वर्ल्ड टाइटल वापस लाने वाले शख्स मेन इवेंट जे नहीं होंगे।इससे WrestleMania 41 में जे उसो के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में नए ब्लडलाइन के दखल का खतरा काफी बढ़ चुका है। यही कारण है कि जे को इस मुकाबले के लिए बैकअप तैयार रखना चाहिए। अगर मेन इवेंट जे ऐसा नहीं करते हैं तो संभव है कि नया ब्लडलाइन उनका वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर सकता है।