SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते Crown Jewel के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) से मिलने के लिए सैमी ज़ेन (Sami Zayn) आने वाले हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कुछ जबरदस्त मैच भी देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, शो का रोमांच बढ़ाने के लिए कुछ सरप्राइज बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स पर हमला हो सकता हैमोटर सिटी मशीन गन्स मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियंस हैं। इस टीम का पिछले हफ्ते ए टाउन डाउन अंडर (ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर) से बैकस्टेज सामना हुआ था। इसके बाद वॉलर ने MCMG को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपने शो पर गेस्ट के रूप में आने को कहा था।ऐसा लग रहा है कि ग्रेसन-थ्योरी का मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का इरादा है। यही कारण है कि ए टाउन डाउन अंडर SmackDown में MCMG पर तंज कसने के अलावा उनपर धोखे से खतरनाक हमला भी कर सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि WWE टैग टीम चैंपियंस, हील स्टार्स को टाइटल मैच देने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।4- WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन के साथ दोस्ती का अंत कर सकती हैं नाया जैक्स View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन ने Crown Jewel में नाया जैक्स vs लिव मॉर्गन के क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप मैच के दौरान Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश की थी। यह देखकर नाया हैरान थीं और उन्हें मैच भी हारना पड़ा था। इसके बाद जैक्स ने बैकस्टेज टिफनी का पीछा भी किया था। इस दौरान नाया जैक्स काफी गुस्से में दिखाई दे रही थीं। ऐसा लग रहा है कि वो टिफनी स्ट्रैटन से तंग आ चुकी हैं। यही कारण है कि नाया इस हफ्ते SmackDown में स्ट्रैटन पर हमला करके उनके साथ अपनी दोस्ती का आखिरकार अंत कर सकती हैं।3- लोगन पॉल WWE में वापसी करके एलए नाइट को कंफ्रंट कर सकते हैंएलए नाइट ने Crown Jewel में ट्रिपल थ्रेट मैच में एंड्राडे-कार्मेलो हेज को हराकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मुकाबले के जरिए शायद नाइट के इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ राइवलरी का अंत हो चुका है। अब एलए को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत होगी और वो SmackDown में इस चीज की मांग कर सकते हैं।मेगास्टार ने SummerSlam में लोगन पॉल से यूएस चैंपियनशिप जीती थी। इस हार के बाद से ही लोगन WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। संभव है कि एलए नाइट द्वारा नए चैलेंजर की मांग के बाद पॉल चौंकाने वाली वापसी करके उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं।2- SmackDown में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं केविन ओवेंस View this post on Instagram Instagram PostCrown Jewel में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए ब्रॉल की वजह से इन दोनों के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। इस ब्रॉल के दौरान रैंडी की हालत काफी खराब हो गई थी। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि ऑर्टन इस हफ्ते SmackDown में नज़र आएंगे या नहीं।अगर वाइपर शो का हिस्सा नहीं होते हैं तो केविन ओवेंस अपने दूसरे दुश्मन कोडी रोड्स को टारगेट कर सकते हैं। यही नहीं, केविन उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच की भी मांग कर सकते हैं। देखा जाए तो कोडी इस चुनौती से शायद ही पीछे हटेंगे और वो ओवेंस के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने को तैयार हो सकते हैं। 1- रोमन रेंस WWE SmackDown में सैमी ज़ेन को ब्लडलाइन में शामिल करने से इंकार कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने Crown Jewel में सिक्स-मैन टैग टीम मैच के बाद गलती से रोमन रेंस से हमला कर दिया था। इसके बाद सैमी Raw के आखिरी एपिसोड में द उसोज़ से इस बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान ज़ेन ने कहा कि वो खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सफाई नहीं देने वाले हैं।इस सैगमेंट के दौरान जिमी उसो ने खुलासा किया था कि रोमन रेंस उनपर सैमी ज़ेन द्वारा हुए हमले की वजह से गुस्से में हैं। यही कारण है कि SmackDown में रोमन का सैमी के साथ बातचीत के दौरान उनपर गुस्सा फूट सकता है। यही नहीं रेंस, ज़ेन को ब्लडलाइन में शामिल करने से इंकार करते हुए चौंका सकते हैं।