WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) है। इस पीपीवी के लिए पहले एक चैंबर मैच का ऐलान हो चुका है और अब दूसरे मैच का भी ऐलान हो गया है। ब्लू ब्रांड के छह सुपरस्टार्स इस मैच में हिस्सा लेंगे और जो भी इसे जीतेगा वो रोमन रेंस(Roman Reigns) को उसी दिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकारWWE Elimination Chamber के लिए बड़े मैच का हुआ ऐलानWWE SmackDown में इस हफ्ते एडम पीयर्स ने रोमन रेंस से कहा कि उन्हें इस पीपीवी में अपन चैंपियनशिप डिफेंड करनी पड़ेगी। इसके बाद पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस के कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि उन्हें अपनी चैंपियनशिप को चैंबर के अंदर डिफेंड करनी होगी। पॉल हेमन ने कहा कि चैंबर के अंदर छह सुपरस्टार्स लड़ सकते हैं और जो जीतेगा वो रोमन रेंस के साथ मैच लड़ेगा।एडम पीयर्स ने इसके बाद बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जे उसो और केविन ओवेंस इस मैच का हिस्सा होंगे। और बाकी सुपरस्टार्स को इस मैच के लिए क्वालीफाई करना होगा। पहला क्वालिफाई मैच सैमी जेन, किंग कॉर्बिन VS डॉमिनिक मिस्टीरियो, रे मिस्टीरियो के बीच हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा और इस मैच में सैमी जेन और किंग कॉर्बिन ने जीत हासिल कर चैंबर मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया था। .@SamiZayn & King @BaronCorbinWWE have punched their tickets to the #SmackDown Elimination Chamber Match at #WWEChamber! pic.twitter.com/378R8tLuZw— WWE (@WWE) February 13, 2021ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलादूसरा क्वालिफाई मैच ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के मेन इवेंट में हुआ था। सिजेरो और डेनियल ब्रायन का मुकाबला डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के साथ हुआ था। ये मैच भी काफी शानदार रहा और चारों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मैच दिया। इस मैच से पहले सिजेरो के ऊपर सैथ रॉलिंस ने हमला किया था, इसके बावजूद जबरदस्त परफॉर्मेंस उन्होंने दी। सिजेरो और डेनियल ब्रायन ने इस मैच में जीत हासिल कर चैंबर मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया। Elimination Chamber में अब इन छह सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो उसी दिन रोमन रेंस का सामना भी करेगा। .@WWECesaro and @WWEDanielBryan are headed to #WWEChamber! #SmackDown pic.twitter.com/15rf8nIco9— WWE (@WWE) February 13, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।