LA Knight: WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ (Eric Bischoff) ने एलए नाइट (LA Knight) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में वो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।दरअसल, द मेगास्टार ने आईवार को हराकर मेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाई है। इस मैच में उनका सामना रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगान पॉल से होगा। वो इस मैच में जीत हासिल कर लेते हैं तो वो शो ऑफ़ शोज में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर पाएंगे।पूर्व रॉ मैनेजर एरिक बिशफ ने अपने पॉडकास्ट 83 Weeks पर एलए नाइट के Elimination Chamber मैच जीतने की संभावना को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है।"वो अभी भी डिस्कशन का हिस्सा हैं। WWE जानती है कि क्या वो उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं या नहीं। आप एलए नाइट पर फोकस रखना चाहते हैं। बिजनेस की नज़र से इसका ज्यादा सेंस बनेगा। आपके पास इसके भी कारण होंगे, लेकिन मीटिंग में आप उनके नाम को आगे बढ़ा सकते हैं क्योंकि उनके पास इस समय मोमेंटम हैं और फैंस उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं।"WWE SmackDown में LA Knight और Drew McIntyre के बीच होना है मैचSmackDown का आगामी एपिसोड काफी ज्यादा दमदार होने वाला है। इस शो में एलए नाइट और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच होना है। इस मैच से पहले एलए नाइट ने ड्रू मैकइंटायर को धमकी भी दी है। उन्होंने कहा है,"ड्रू मैकइंटायर, तुमने अपना भाग्य तय कर दिया है। Elimination Chamber से एक दिन पहले मैं तुम्हारा बुरा हाल करूंगा। अगर तुम Elimination Chamber के दौरान दर्द में आओं या फिर तुम्हारे सिर में चोट हो तो तुम ये समझ जाना कि मैंने यही करने को कहा था। मैं WrestleMania में जाने की तुम्हारी विश को खत्म कर दूंगा क्योंकि मैं ही सैथ रॉलिंस का सामना करने वाला हूं।" View this post on Instagram Instagram Postऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों स्टार्स को बुक करता है और कौन सा सुपरस्टार बेहतर मोमेंटम के साथ Elimination Chamber में जाता है।