बिग ई (Big e) को चाहे रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हारना पड़ा हो, लेकिन उसके बाद भी उन्हें मिलने वाला पुश रुका नहीं है। इस हफ्ते उन्होंने अपोलो क्रूज पर जीत हासिल कर मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।दोनों के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में जीत प्राप्त कर मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने वाले SmackDown के पहले सुपरस्टार बन गए हैं। अब आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि SmackDown से किन सुपरस्टार्स को लैडर मैच में जगह मिलती है।🎶Y'all wanna go big!? 🎶@WWEBigE is headed to #MITB! #SmackDown pic.twitter.com/cgwlNHSCh3— WWE (@WWE) June 26, 2021इसके अलावा विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में भी SmackDown की 2 सुपरस्टार्स को जगह मिली है। WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने बताया कि कार्मेला (Carmella) विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा होंगी। तभी लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने बाहर आकर उन्हें चैलेंज किया और मैच में कार्मेला को हराकर मॉर्गन ने भी विमेंस लैडर मैच में प्रवेश पा लिया है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 25 जून 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंWWE Money in the Bank लैडर मैचों की स्थिति.@CarmellaWWE and @WWEBigE are headed to WWE #MITB! 💰 pic.twitter.com/8uGN2LR006— WWE (@WWE) June 26, 2021बिग ई मेंस लैडर मैच में जगह बनाने वाले SmackDown के पहले सुपरस्टार हैं, लेकिन उनसे पहले Raw सुपरस्टार्स रिडल, जॉन मॉरिसन और रिकोशे इस मैच में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। वहीं पिछले हफ्ते Raw में हार झेलने वाले सुपरस्टार्स यानी एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच अगले हफ्ते लास्ट चांस क्वालीफिकेशन मैच होगा, जिसका विजेता मेंस लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईदूसरी ओर विमेंस लैडर मैच में Raw का ब्रैकेट भर चुका है। जिसमें असुका, नेओमी, निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस को जगह मिली है। वहीं SmackDown से अभी तक कार्मेला और लिव मॉर्गन को लैडर मैच में स्थान मिला है। आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि लैडर मैचों में किन सुपरस्टार्स को जगह मिलेगी और मैच कार्ड में अभी कितने मुकाबलों को जोड़ा जाना बाकी है।ये भी पढ़ें: WWE ने जिंदर महल के दोस्तों समेत 14 सुपरस्टार्स को कंपनी से निकालाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।