WWE द्वारा चैंपियन vs चैंपियन मैच का ऐलान करने के बाद फैंस में खुशी की लहर, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब

WWE
WWE फैंस में चैंपियन vs चैंपियन मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है

Champion vs Champion Social Media Reactions: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स को आखिरकार किंग और क्वीन ऑफ द रिंग (King and Queen of the Ring 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए अपना प्रतिद्वंदी मिल गया है। उनका चैंपियन vs चैंपियन मैच में लोगन पॉल से सामने होने वाला है।

Ad

SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने ब्लू ब्रांड की शुरुआत में अमेरिकन नाईटमेयर को उनके प्रतिद्वंदी से मिलाया और तभी यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने रिंग में एंट्री की। WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया और दोनों चैंपियंस के बीच अगले हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी होने वाला है। इस मैच का ऐलान होने के बाद फैंस में खुशी की लहर देखने को मिली है और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिला है।

WWE द्वारा King and Queen of the Ring के लिए चैंपियन vs चैंपियन मैच का ऐलान करने के बाद फैंस ने क्या कहा?

(मुझे लगता है कि कोडी रोड्स एक साल तक WWE चैंपियन रहने वाले हैं और इस बीच उन्हें प्रतिद्वंदी चाहिए होंगे। लोगन पॉल हर मैच के साथ बेहतर होते गए हैं। मुझे इस मैच से कोई परेशानी नहीं है।)

Ad

(WWE को नहीं पता है कि उन्हें कोडी के साथ क्या करना है, लेकिन इस चक्कर में मुझे प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी vs लोगन बैंगर मिलने वाला है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। यह बेहतरीन होने वाला है।)

Ad

(लोगों को रोमन vs लोगन भी पसंद नहीं आया था, लेकिन यह रोमन रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन के बेस्ट मैचों में से एक साबित हुआ था। शांति बनाए रखिये, लोगन और कोडी का मैच भी धमाकेदार रहेगा।)

Ad

(लोग कोडी रोड्स को लोगन पॉल का सामना करने के लिए ट्रोल करने वाले हैं, लेकिन यह बेकार जाने वाला है। लोगन पॉल ने हर बार खुद को रिंग में साबित किया है। लोग बेकार जोक बना सकते हैं, क्योंकि लोगन और कोडी के बीच बेहतरीन मैच होने वाला है)

Ad

(मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहने वाले हैं, लेकिन कोडी रोड्स vs लोगन पॉल का मुकाबला मैच ऑफ द ईयर की कंटेंशन में होगा)

Ad

(कोडी रोड्स और लोगन पॉल के बारे में सबसे खास बात यह है कि आपको पता है कि दोनों का मैच बेहतरीन होने वाला है।)

Ad

(मुझे पूरा यकीन है कि कोडी रोड्स vs लोगन पॉल के बीच बहुत ही बढ़िया मैच होगा।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications