WWE में ट्राइबल चीफ ने भरी हुंकार, गुस्सा दिखाकर Roman Reigns को दी धमकी, जीत का ठोका दावा

Ujjaval
WWE SmackDown में सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस को धमकी दी (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस को धमकी दी (Photo: WWE.com)

Solo Sikoa Sends Warning Roman Reigns: WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिलने वाला है। फैंस इसके लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में अब सोलो सिकोआ ने रोमन के खिलाफ अपने मैच को लेकर बात की और हुंकार भरते हुए अपनी जीत का दावा ठोका।

Ad

SmackDown में सोलो सिकोआ ने टामा टोंगा और जेकब फाटू के साथ एंट्री की। सोलो ने हमेशा की तरह फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। सोलो ने बताया कि किस तरह रोमन रेंस ने रिंग में आकर नहीं, बल्कि किसी अन्य जगह से बात करते हुए उन्हें चैलेंज किया। इसके बाद उन्होंने फैंस को बेइज्जती की। सोलो ने गुस्से में रेंस को धमकी देते हुए कहा,

"रोमन रेंस, आप मुझे ट्राइबल कॉम्बैट मुकाबले के लिए चैलेंज करना चाहते हैं? आप युद्ध लड़ना चाहते हैं? मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे ब्लडलाइन और आपके ब्लडलाइन को पीछे रखिए। मैं ट्राइबल चीफ के रूप पर वहां पर आने वाला हूं और इसके साथ ही बाहर जाऊंगा। मैं हेड ऑफ द टेबल रहूंगा। सिर्फ मैं ही ट्राइबल चीफ बना रहूंगा। मेरे पास ही यह उला फाला रहने वाली है। जब मैं आपको हराऊंगा, तो आपकी बोट, आइलैंड ऑफ रेलेवेंसी से डूब जाएगी और आपको आखिर मुझे एक्नॉलेज करना होगा।"
Ad

WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर ने नए ब्लडलाइन को किया कंफ्रंट

WWE SmackDown में रोमन रेंस के बारे में बात करने के दौरान सोलो सिकोआ के सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर ने दखल दिया। सोलो ने खुशी जताई कि स्कॉटिश वॉरियर ने उनके भाई जिमी उसो की हालत खराब की। मैकइंटायर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ जिमी ही नहीं, बल्कि जे उसो और सैमी ज़ेन को भी धराशाई किया हुआ है।

ड्रू मैकइंटायर ने क्लियर कर दिया कि सोलो सिकोआ से उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है लेकिन पहले असली ब्लडलाइन को उन्हें (मैकइंटायर और नए ब्लडलाइन) धराशाई करना होगा। इसके बाद वो आपस में अपने मसलों को हल करेंगे। ड्रू ने यह भी कहा कि वो सिकोआ को रेंस के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications