WWE समरस्लैम के लिए एक ऐसा मैच तय किया गया था जिसमें हारने वाले को कंपनी छोड़नी थी और ये मैच हुआ भी। WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल और मैंडी रोज के बीच मैच हुआ। पहले ये मैच हेयर VS हेयर होने वाला था लेकिन बाद में इस शर्त को बदल दिया गया। शर्त ये रख दी कि जो भी इस मैच को हारेगा वो WWE को अलविदा कहेगा। सोन्या डेविल और मैंडी रोज के बीच धमाकेदार मैच देखने को समरस्लैम में मिला। सोन्या डेविल की यहां पर हार हो गई। इसके बाद ट्विटर पर जाकर सोन्या डेविल ने सभी को गुडबाय बोल दिया।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE में रोंगटे खड़े कर देने वाली वापसी कर सभी को चौंकाया.... goodbye— Daddy Deville (@SonyaDevilleWWE) August 24, 2020मैंडी रोज ने भी इसका जवाब दिया।Bye bye Sonya ✌🏻... maybe ya should have thought that one through more🤷‍♀️ #SummerSlam— Mandy (@WWE_MandyRose) August 24, 2020WWE समरस्लैम में हुआ धमाकेदार मैचमैच की शुरूआत काफी अच्छी रही। मैंडी रोज ने शुरू से ही अपना दबदबा बना दिया था। इस मैच में टेबल पर भी दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया। काफी देर तक ये मुकाबला रिंग के बाहर ही हुआ। रिंग के बाद अंद जब आए तो सोन्या फिर मैंडी को ऊपर भारी पड़ गई थी। मैच के अंत में मैंडी रोज ने सोन्या डेविल को रनिंग नी दिया और पिन कर के ये मैच जीत लिया। सोन्या डेविल इसके बाद काफी निराश नजर आई। सोन्या डेविल की आंखों में आंसू थे। क्योंकि उन्हें पता था कि अब WWE छोड़ना पड़ेगा। इस दौरान ओटिस भी आए और मैंडी रोज को उठाकर दोनों ने जश्न मनाया।😱 LOOK OUT 😱#SummerSlam @WWE_MandyRose pic.twitter.com/As9sz14NSl— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 24, 2020सोन्या डेविल ने गुडबाय तो बोल दिया है। अभी उनका रोल क्या होगा ये किसी को नहीं पता है। शायद ऑफ टीवी जाकर वो काम कर सकती हैं। इस बारे में अभी कुछ नहीं पता है। सोन्या डेविल और मैंडी रोज की फ्यूड कई महीनों से चल रही थी। सोन्या डेविल और मैंडी को काफी पुश इस बीच दिया गया था। इस दौरान दोनों ने इस पुश का फायदा भी उठाया। खासतौर पर सोन्या डेविल ने काफी अच्छा काम किया था। लेकिन समरस्लैम से कुछ दिन पहले ही ये बड़ी शर्त इस मैच के लिए रखी गई थी। जिस वजह से सोन्या डेविल को WWE छोड़ना पड़ा। अब मैंडी रोज को और भी पुश मिल सकता है। उनकी फ्यूड अब किसी नए सुपरस्टार के साथ शुरू होगी। वहीं सोन्या डेविल शायद ही अब WWE में कभी नजर आएंगी।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम में माता-पिता के सामने बेटे पर हुआ खूनी हमला