Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2023 का आयोजन 18 फरवरी को होगा। इस इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) और जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) इस मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब बचे हुए दो सुपरस्टार्स कौन होंगे ये सबसे बड़ा सवाल है। इसे लेकर भी अब जानकारी सामने आ रही है।WWE Raw में इस हफ्ते बचे हुए दो सुपरस्टार्स का नाम सामने आ जाएगा। एंजेलो डॉकिन्स का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट के साथ होगा। दूसरा मुकाबला मोंटेज़ फोर्ड और इलायस के बीच होगा। जो भी जीतेगा वो Elimination Chamber में होने वाले टाइटल मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।Xero News की नई रिपोर्ट के अनुसार इलायस को हराकर मोंटेज़ फोर्ड टाइटल मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। ये बहुत बड़ी खबर इस रिपोर्ट में सामने आई है।Xero News@NewsXeroContains SpoilersSome Early notes for Raw and some other notes.Will be on our website later on as well for anyone not wanting to use Patreon.patreon.com/posts/78271462141डेमियन प्रीस्ट और एंजेलो डॉकिन्स के बीच होने वाले मुकाबले में कौन जीतेगा ये देखने वाली बात होगी। Elimination Chamber में होने वाले इस टाइटल मैच में मजा आएगा। सैथ रॉलिंस भी मौजूद रहेंगे। रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी की राइवलरी के बारे में आप सभी को पता है। दोनों के बीच मुकाबले भी हुए। ऑस्टिन ने हमेशा रॉलिंस को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। रॉलिंस के पास एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने का मौका होगा। ब्रॉन्सन रीड और जॉनी गार्गानो को भी इस बार बड़ा मौका मिला है। इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।WWE Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस का भी होगा मैचखैर Raw में इस बार तगड़े मुकाबले होंगे। इन दोनों मैचों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। Elimination Chamber 2023 में भी मजा आएगा। कनाडा में इसका आयोजन होगा। रोमन रेंस भी इस शो में एक्शन में नज़र आएंगे। सैमी ज़ेन के साथ उनका टाइटल मैच होगा। आपको बता दें कनाडा ज़ेन का होमटाउन हैं। सैमी को यहां फैंस द्वारा जबरदस्त अंदाज में चीयर किया जाएगा। पिछले हफ्ते ही इन दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। अब देखना होगा कि इस मुकाबले में फैंस को क्या सरप्राइज मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।