WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में सेटेलाइट के जरिए वापसी की और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को संदेश दिया। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग का मुकाबला क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) में होगा। अक्टूबर में Crown Jewel का आयोजन सऊदी अरब में होगा। खैर ये बात पहले से कही जा रही थी कि इन दोनों के बीच एक अंतिम मुकाबला होगा। शायद अब फैंस को जल्द ही ये देखने को मिलेगा।WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्ले को दिया संदेशSummerSlam में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। ये मैच अच्छा नहीं रहा क्योंकि गोल्डबर्ग के पैर में चोट लग गई थी। बॉबी लैश्ले को इस वजह से जीत मिल गई। लैश्ले ने इस दौरान गोल्डबर्ग के बेटे पर भी हमला किया था। गोल्डबर्ग ने इसके बाद इंटरव्यू में कहा था कि वो लैश्ले का बुरा हाल करेंगे। WrestlingNews.co ने अपनी रिपोर्ट में WWE द्वारा गोल्डबर्ग को इतनी जल्दी लाने का कारण भी बताया। रिपोर्ट के अनुसार बॉबी लैश्ले के साथ गोल्डबर्ग के मैच को बिल्ड कराने के लिए ये काम किया गया है। 21 अक्टूबर को Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होना लगभग तय माना जा रहा है। गोल्डबर्ग ने इस बार वापसी की और अब इसकी वजह भी पक्की हो गई है।WWE@WWEHE'S NEXT. #WWERaw @Goldberg7:47 AM · Sep 28, 20211990211HE'S NEXT. #WWERaw @Goldberg https://t.co/JBZJ8aP8WQWrestleVotes ने सबसे पहले इस बारे में जानकारी दी थी कि लैश्ले और गोल्डबर्ग की बीच जल्द ही रीमैच देखने को मिलेगा। लैश्ले के खिलाफ एक मैच गोल्डबर्ग हार चुके हैं। अब दोबारा इनके बीच मैच होगा तो फिर क्या होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। गोल्डबर्ग के मैचों को फैंस अब पसंद नहीं करते हैं। पिछले दो साल में देखा जाए तो WWE रिंग में गोल्डबर्ग ने बहुत गलतियां की है। लैश्ले के साथ मैच में लगा था कि गोल्डबर्ग कुछ अच्छा करेंगे लेकिन उनके पैर में चोट लग गई है। अब लैश्ले के साथ उन्हें एक और मौका मिलेगा। शायद इस बार वो अपना बदला लेने के लिए तैयार होंगे। दोनों के बीच आने वाले समय में मैच को कंफर्म कर दिया जाएगा।