विमेंस Elimination Chamber 2018: किस सुपरस्टार ने किसको किया एलिमिनेट

Enter

WWE इतिहास का पहला विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच काफी धमाकेदार रहा। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने सफलतापूर्वक अपने टाइटल को डिफेंड किया, लेकिन फैंस को इसमें काफी मजा आया। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा और उन्होंने किसी को भी निराश नहीं किया।

Ad

सोन्या डेविल और बेली ने इस मैच की शुरूआत की, तो इसके बाद मैंडी रोज ने रिंग में आकर डेविल का साथ दिया औऱ बेली के ऊपर अटैक किया। हालांकि चौथे नंबर पर आने वालीं साशा बैंक्स ने बेली की मदद की। इसके बाद रिंग में मिकी जेम्स आईं और अंत में रिगं में एंट्री की विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने।

इस मैच में सबसे पहले एलिमिनेट हुई मैंडी रोज, उसके बाद सोन्या डेविल एलिमिनेट हुईं। डेविल को मैच से बाहर करने वालीं मिकी जेम्स को इसके एकदम बाद बेली ने आउट कर दिया।

हालांकि इसके बाद साशा बैंक्स और बेली के बीच थोड़ी बहस हुई, जिसका फायदा ब्लिस ने उठाया और उन्होंने बेली को बाहर किया। अंत में ब्लिस ने शानदार तरीके से साशा को भी बाहर करते हुए इस मैच को अपने नाम करते हुए टाइटल को डिफेंड किया।

इस मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन खुद विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने किए और अब वो रैसलमेनिया 34 में अपने टाइटल को असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

1- सोन्या डेविल- मिकी जेम्स द्वारा एलिमिनेट हुईँ।

2- बेली- एलेक्सा ब्लिस ने उन्हें इस मैच से बाहर किया।

3- मैंडी रोज - साशा बैंक्स द्वारा एलिमिनेट हुईं।

4- साशा बैंक्स - एलेक्सा ब्लिस ने उन्हें इस मैच से सबसे आखिरी में बाहर किया।

5- मिकी जेम्स - बेली द्वारा एलिमिनेट हुईं।

6- एलेक्सा ब्लिस- विजेता

Sorry, @itsBayleyWWE...
It's EVERY WOMAN FOR HERSELF inside the #EliminationChamber! #WWEChamber @SashaBanksWWE pic.twitter.com/kWJFTxyKXr
— WWE (@WWE) February 26, 2018
.@AlexaBliss_WWE is the 11th @WWE Superstar to win a #WWEChamber Match on their first try. https://t.co/ZjlWZHSdxK
— WWE Stats & Info (@WWEStats) February 26, 2018

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications