SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 के बाद स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie Mcmahon) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा है कि इस साल का SummerSlam, इस प्रीमियम लाइव इवेंट के 35 साल के इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो रहा। वहीं इवेंट की व्यूअरशिप का सामने आना अभी बाकी है।SummerSlam 2022 का आयोजन नैशविल में हुआ, जिसे 48, 449 लोगों ने लाइव देखा। इवेंट को रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच ने हेडलाइन किया। आपको बता दें कि विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट के बाद स्टैफनी मैकमैहन और निक खान, कंपनी के सह-अध्यक्ष बन गए हैं। वहीं क्रिएटिव टीम के हेड, ट्रिपल एच का भी प्रभाव SummerSlam के दौरान देखने को मिला।Triple H@TripleH#SummerSlam week was a great demonstration of teamwork across @WWE. Thank you to all who participated in the #WWETryouts and to the greatest talent in the world who put on an unbelievable show @NissanStadium!THANK YOU to Nashville and the #WWE Universe!! #JustGettingStarted203361941#SummerSlam week was a great demonstration of teamwork across @WWE. Thank you to all who participated in the #WWETryouts and to the greatest talent in the world who put on an unbelievable show @NissanStadium!THANK YOU to Nashville and the #WWE Universe!! #JustGettingStarted https://t.co/PTcKCaBZxxइवेंट में बेली की वापसी हुई, जहां वो NXT टैलेंट इयो स्काई और डाकोटा काई के साथ नजर आईं। हॉल ऑफ फेमर ऐज का भी रिटर्न हुआ जिन्होंने जजमेंट डे के मेंबर्स फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट पर अटैक किया।SummerSlam के बाद 2022 में WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट कौन सा है?SummerSlam के बाद WWE, Clash at the Castle के रूप में यूनाइटेड किंग्डम में वापसी करने वाली है, जो यूनाइटेड किंग्डम में SummerSlam 1992 के बाद सबसे बड़ा इवेंट होगा। इवेंट का आयोजन कार्डिफ, वेल्स में होगा।WWE@WWEGet ready for @WWERomanReigns vs. @DMcIntyreWWE with the WWE Undisputed Universal Championship on the line at #WWECastle! @visitwales @principalitysta4956561Get ready for @WWERomanReigns vs. @DMcIntyreWWE with the WWE Undisputed Universal Championship on the line at #WWECastle! @visitwales @principalitysta https://t.co/WuywELLej9अभी तक मैच कार्ड में केवल एक मुकाबले को जोड़ा गया है, जिसमें रोमन रेंस अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। SummerSlam में ट्राइबल चीफ के ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सफल अनडिस्प्यूटेड टाइटल डिफेंस के बाद इस मैच की घोषणा की गई थी।इससे पहले मैकइंटायर की दुश्मनी अभी तक शेमस से चल रही थी, लेकिन अब आखिरकार उन्हें एक नई स्टोरीलाइन मिल गई है। दूसरी ओर लंबे समय से रोमन रेंस को भी एक नया चैलेंजर देने की मांग की जा रही थी, जो उन्हें स्कॉटिश वॉरियर के रूप में मिल गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं