WWE सुपरस्टार का धमाकेदार डेब्यू, जीत के बाद हंगामा, 2 स्टार्स ने किया अटैक 

WWE NXT, Stephanie Vaquer, Cora Jade, Giulia, Roxanne Perez,
WWE NXT में स्टैफनी वकेर की शुरूआत अच्छी हुई है (Photo: WWE.com)

Stephanie Vaquer Defeated Wren Sinclair: पिछले महीने पूर्व NJPW चैंपियन जूलिया (Giulia) ने WWE NXT में अपना डेब्यू करते हुए चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) को हराया था। वहीं, इस हफ्ते जूलिया की साथी स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) ने NXT में धमाकेदार इन-रिंग डेब्यू करते हुए जीत हासिल की। वहीं, इस मैच के बाद जमकर हंगामा हुआ। इस मुकाबले में उनका सामना नो क्वार्टर कैच क्रू के रेन सिंकलेयर से हुआ। बता दें, यह इस हफ्ते NXT का ओपनिंग मैच था। इस मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करती हुई दिखाई दीं।

Ad

वहीं, अंत में स्टैफनी वकेर ने रेन सिंकलेयर को सुपलेक्स और ड्रैगन स्क्रू हिट किया। जल्द ही, वकेर ने अपने प्रतिद्वंदी को पाइलड्राइवर नेकब्रेकर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ ने स्टैफनी पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद जूलिया अपनी साथी को बचाने आईं तो जेड-रॉक्सेन ने उनपर भी अटैक कर दिया। हालांकि, स्टैफनी वकेर और जूलिया ने कोरा और रॉक्सेन पर मिलकर हमला करते हुए उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद वकेर ने कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ को Halloween Havoc में टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

Ad

WWE NXT Halloween Havoc से पहले स्टैफनी वकेर और जूलिया को अगले हफ्ते लड़ना होगा टैग टीम मैच

WWE जल्द ही Halloween Havoc के लिए स्टैफनी वकेर-जूलिया vs रॉक्सेन परेज़-कोरा जेड के टैग टीम मैच को ऑफिशियल कर सकती है। बता दें, बेबीफेस स्टार्स को अगले हफ्ते NXT में भी मैच लड़ना है। इस हफ्ते WWE NXT में फैटल इंफ्लूएंस ने जनरल मैनेजर ऐवा रैन से विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच की मांग की थी। इसके बाद ऐवा ने कहा कि फैटल इंफ्लूएंस को टाइटल मैच पाने के लिए अगले हफ्ते स्टैफनी वकेर और जूलिया के खिलाफ टैग टीम मैच जीतना होगा।

देखा जाए तो स्टैफनी और जूलिया की टीम काफी ताकतवर नज़र आ रही है। यही कारण है कि संभावना कम है कि फैटल इंफ्लूएंस मैच जीत पाएंगी। इस मुकाबले में रॉक्सेन परेज़ और कोरा जेड का दखल देखने को मिल सकता है इसलिए बेबीफेस स्टार्स को सावधान रहना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications