Sami Zayn: WWE Survivor Series WarGames में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने द ब्लडलाइन को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की। इस चीज़ के लिए WWE फैंस सैमी ज़ेन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब पूर्व WWE सुपरस्टार समर रे (Summer Rae) ने भी ट्विटर के जरिए सैमी ज़ेन की तारीफ की है। समर रे ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सैमी ज़ेन साल 2022 में WWE में हुई सबसे अच्छी चीज़ हैं।Summer Rae@DanielleMoinetSami Uso is the best thing to come out of 2022. Don’t @ me…#WarGames #SurvivorSeries1848126Sami Uso is the best thing to come out of 2022. Don’t @ me…#WarGames #SurvivorSeriesसमर ने अपने ट्वीट में लिखा-"सैमी ज़ेन साल 2022 से बाहर आने वाली सबसे अच्छी चीज़ हैं। मुझे टैग मत करो।"सैमी ज़ेन ने WWE Survivor Series WarGames में द ब्लडलाइन के प्रति अपनी वफादारी साबित कीWWE on BT Sport@btsportwweThis is @SamiZayn’s Show! #WarGames | #SurvivorSeries1199191This is @SamiZayn’s Show! ☝️#WarGames | #SurvivorSeries https://t.co/bJgt4Cmwuxकुछ हफ्ते पहले SmackDown में द ब्लडलाइन लीडर रोमन रेंस ने दावा किया था कि अगर सैमी ज़ेन ब्लू ब्रांड में जे उसो के साथ अपने मतभेद को दूर कर लेते हैं तो वो उन्हें द ब्लडलाइन का स्थायी मेंबर बना देंगे। बता दें, जब जे उसो ने सैमी ज़ेन को केविन ओवेंस के साथ बात करते हुए सुन लिया था तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टेंशन और भी बढ़ गई थी। हालांकि, Survivor Series WarGames में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच के दौरान कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिलीं जिसने सैमी और जे उसो के बीच मनमुटाव को पूरी तरह खत्म कर दिया।बता दें, मेंस WarGames मैच के दौरान अंतिम समय में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान सैमी अपने पुराने दोस्त केविन पर हमला करने से पीछे नहीं हटे और उन्हें लो ब्लो दे दिया। इसके बाद सैमी ज़ेन ने केविन ओवेंस को हैलुवा किक भी दे दिया। अंत में, जे उसो ने केविन ओवेंस को स्पलैश देने के बाद पिन करते हुए द ब्लडलाइन को जीत दिला दी। इस मैच के बाद सैमी ज़ेन और रोमन रेंस गले मिलते हुए दिखाई दिए। हैरान करने वाली बात यह है कि जे उसो ने भी सैमी ज़ेन को गले लगाते हुए उनके साथ मनमुटाव को पूरी तरह खत्म कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।