WWE समरस्लैम 2020 अब कुछ ही दूर है। इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में इसे लेकर बिल्डअप हुआ और कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी हुआ। WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली को उनका प्रतिद्वंदी मिल गया हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन में ट्रिपल ब्रांड बैटल रॉयल मैैच हुआ था। शर्त ये थी कि जो भी इस मैच को जीतेगा वो समरस्लैम में बेली को चुनौती देगा। रॉ, स्मैकडाउन और NXT विमेंस सुपरस्टार्स ने इसमें हिस्सा लिया। अंत में शायना बैजलर और असुका रिंग में बच गई थीं। असुका ने शायना बैजलर को बाहर कर समरस्लैम का टिकट पक्का किया। सबसे खास बात ये है कि असुका का मुकाबला साशा बैंक्स के साथ भी रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। और वो अब बेली को भी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगी।🚨 IT'S OFFICIAL 🚨In addition to challenging @SashaBanksWWE for the #WWERaw Women's Title, @WWEAsuka will challenge @itsBayleyWWE for the #SmackDown Women's Title at @SummerSlam! pic.twitter.com/7gYeh9F4VQ— WWE (@WWE) August 15, 2020इसके अलावा एक और मैच का ऐलान इस हफ्ते हुआ। सोन्या डेविल और मैंडी रोज की स्टोरीलाइन लगातार चल रही थी। और सभी को उम्मीद भी थी की इनका मैच यहां पर होगा। लेकिन सबसे खास बात ये है कि हेयर VS हेयर मैच ये होगा। इसे लेकर अब सभी उत्साहित हो गए है। अगर ये नॉर्मल मैच होता तो फिर फैंस का ध्यान इसकी तरफ नहीं जाता लेकिन अब शर्त इसमें जोड़ दी गई है। .@WWE_MandyRose and @SonyaDevilleWWE will put their locks on the line in a Hair vs. Hair Match at #SummerSlam! https://t.co/U23zXZa0ln pic.twitter.com/kJpwGq0sgR— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 15, 2020WWE SummerSlam का अबतक का मैच कार्ड #) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियन)#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो किसी भी वैपन का इस्तेमाल कर सकते हैं)#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (हेयर vs हेयर मैच)समरस्लैम के लिए अभी तक बहुत बड़े मैचों का ऐलान हो चुका है। इस बार सबसे ज्यादा चैंपियनशिप मैच इस पीपीवी में होंगे। रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के ऊपर सभी की नजरें रहेंंगी। इनका मैच खास होने वाला है। अभी इस मैच कार्ड में और भी मैच जुड़ सकते हैं। WWE का ये बहुत बड़ा पीपीवी होता है। इसलिए इसको खास बनाने के लिए कंपनी पूरा जोर लगा रही है। 23 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 14 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें