WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल और मैंडी रोज की स्टोरीलाइन बहुत ही शानदार चल रही हैं। WWE स्मैकडाउन में इसे बहुत ही शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है। इन दोनों के बीच WWE समरस्लैम में बहुत ही शानदार मैच होने वाला हैं। पहले ये मैच हेयर VS हेयर होने वाला था लेकिन अब और भी खतरनाक ये मैच होगा। सोन्या डेविल और मैंडी रोज के बीच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच होगा और हारने वाले सुपरस्टार को WWE को छोड़ना होगा। हेयर VS हेयर शर्त को अब हटा दिया गया है। WWE ने पहले इसे अलग तरह का मैच रखा हुआ था।IT'S OFFICIAL! @SonyaDevilleWWE will battle @WWE_MandyRose in a No Disqualification Loser Leaves WWE Match THIS SUNDAY at #SummerSlam! https://t.co/25tOMkJgvy pic.twitter.com/d8wAOkv973— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 22, 2020WWE समरस्लैम में सोन्या डेविल और मैंडी रोज का होगा जबरदस्त मैचइस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में सोन्या डेविल ने एंट्री की और इसके बाद मैंंडी रोज के साथ उन्होंने बात की। काफी गुस्से में सोन्या डेविल नजर इसके बाद आईं। सोन्या डेविल ने बड़ा ऐलान किया कि समरस्लैम में इन दोनों के बीच नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच होगा। इसके अलावा जो भी सुपरस्टार इस मैच को हारेगा उसे WWE को छोड़ना होगा।सोन्या डेविल का कैरेक्टर इस समय स्मैकडाउन में सभी को अच्छा लग रहा है। ये दोनों पहले बहुत अच्छे दोस्त थे लेकिन अब दुश्मन हो गए है। पिछले कई महीनों से रिंग और बैकस्टेज में दोनों की कहासुनी हो रही है। सोन्या डेविल ने बाल भी मैंडी रोज के काट दिए थे। इसी वजह से पहले ये हेयर VS हेयर मैच कर दिया गया था। अब लेकिन इस शर्त को हटा दिया गया है। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोन्या डेविल और मैंडी रोज को पुश दिया गया है। और इसका फायदा दोनों उठा रहे हैं। वैसे भी इस मैच की शर्त ऐसी है कि सभी इस मैच को देखना चाहेंगे। इस मैच में कुछ ना कुछ जबरदस्त होने वाला है। 23 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। और इसका मैच कार्ड पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इस बार जबरदस्त मैच होने वाला है।#) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियनशिप, इस मैच में शेल्टन बेंजामिन और बॉबी लैश्ले रिंगसाइड पर मौजूद नहीं रहेंगे#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (स्ट्रीट फाइट)#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (नो डिसक्वालिफिकेशन मैच, हारने वाले सुपरस्टार को WWE को छोड़ना होगा)मैंडी रोज और सोन्या डेविल का मैच अब काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद हैं। समरस्लैम में भी सबसे पहले ये ही मैच हो सकता है। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 21 अगस्त, 2020