Survivor Series पीपीवी की शुरुआती ही काफी शॉकिंग रही थी। WWE ने शुरुआत ही मेंस एलिमिनेशन मैच से की थी। मैच के दौरान टीम Raw का दबदबा रहा और सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने खुद को जानबूझकर एलिमिनेट कराया। इसके बाद धीरे-धीरे केविन ओवेंस, ओटिस और किंग कॉर्बिन भी एलिमिनेट हो गए।ये भी पढ़ें:- Survivor Series 2020: सैथ रॉलिंस ने धोखा देते हुए सभी को चौंकाया, मेंस एलिमिनेशन मैच में SmackDown की शर्मनाक हारइस दौरान टीम Raw का कोई भी सुपरस्टार एलिमिनेट नहीं हुआ। अंत में जे उसो ने अपने ब्रांड को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो अकेले ही 5 सुपरस्टार का सामना नहीं कर सकते थे। इसके चलते Raw को काफी आसानी से जीत मिली। फैंस इस मुकाबले की बुकिंग से काफी निराश नजर आए और सैथ रॉलिंस के बर्ताव को देखकर भी सभी चौंक गए। रोमन रेंस ने भी निराशा जताई।"Go find your brother, and get out of my arena. I don't have time for losers, not tonight." - @WWERomanReigns to Jey @WWEUsos #SurvivorSeries pic.twitter.com/eWlOIQUXl4— WWE Universe (@WWEUniverse) November 23, 2020आइये इस मुकाबले को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं जानते हैं।Survivor Series में मेंस एलिमिनेशन मैच को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Vince had Smackdown get swept in the men's #SurvivorSeries match so that @realDonaldTrump wouldn't be the only historical loser featured on Fox.— AJ (@adusman) November 23, 2020(विंस ने SmackDown को मेंस सर्वाइवर सीरीज मैच आसानी से हारने के लिए बुक किया क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप Fox पर अकेले ऐतिहासिक लूजर नजर नहीं आएं।)|| WWE really wants to push the idea that #WWERAW is the better brand now, huh? Making #Smackdown look like trash in the men’s match. 😒#SurvivorSeries— 𝐓𝐡𝐚𝐧𝐤𝐟𝐮𝐥-𝐧𝗼𝗺𝐢𝐜𝐬 | ⁿᵒᵗ @JohnCena (@MurderAVerse) November 23, 2020(क्या WWE अभी भी Raw ब्रांड को बेहतर बताना चाहता है? उन्होंने SmackDown को मेंस मैच में कचरे की तरह दिखाया।)Seth Rollins and Kevin Owens eliminated before Otis? What a joke #SurvivorSeries— Lou (@iamlougotti) November 23, 2020(सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस, ओटिस के पहले एलिमिनेट हो गए? क्या मजाक था।)Watching the men's #SurvivorSeries match this year be like... pic.twitter.com/swW1X3HZYS— Shreyas Bharadwaj (@shreyassb21298) November 23, 2020(इस साल मेंस Survivor Series मैच को देखने के बाद प्रतिक्रियाएं होगी, इस कचरे को किसने बुक किया?)Team #WWERAW Men's: From arguing, bickering, and such like children.To...Clean sweeping #SmackDown Men's.What on earth... 🤣🤣🤣🤣🤣🤣#SurvivorSeries— FallingCyrax (@FallingCyrax) November 23, 2020(टीम Raw के सदस्य पहले बच्चों की तरह लड़ते थे और फिर SmackDown के सदस्यों को बुरी तरह हरा दिया। दुनिया में क्या हो रहा है.....)Pretty sure we’re not see Seth Rollins for a while after that #SurvivorSeries— Phyuck Yiu (@Dom_SaidSo) November 23, 2020(मुझे यकीन है कि हम सैथ रॉलिंस को Survivor Series के बाद नहीं देखेंगे।)That men's elimination tag was quite frankly one of the worst 5-on-5 elimination matches in a long time. That was bad. 😂 #SurvivorSeries— Abel Herrera (@AbelEHerrera) November 23, 2020(मेंस एलिमिनेशन टैग मैच लंबे समय में सबसे खराब 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच था। ये काफी खराब था।)That was some terrible booking. What's the reason for RAW sweeping Smackdown in that match? Seth Rollins elimination was good but everything else was just bad #SurvivorSeries— Dylan Villa (@TheDillyVanilly) November 23, 2020(काफी खराब बुकिंग। Raw का SmackDown को मैच में बुरी तरह हराने का कारण क्या था? सैथ रॉलिंस का एलिमिनेशन अच्छा था लेकिन बाकि सब खराब था।)Seth Rollins is unprofessional #SurvivorSeries— HighFlyFlowGuy (@WFlip97) November 23, 2020(सैथ रॉलिंस प्रोफेशनल नहीं है।)Savior Of Smackdown Seth Rollins eliminated 1st #SurvivorSeries— Jd91233 (@Jordan48086342) November 23, 2020(SmackDown के रक्षक सैथ रॉलिंस सबसे पहले एलिमिनेट हो गए।)ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series रिजल्ट्स LIVE: 22 नवंबर, 2020