Survivor Series Things Subtly Told: WWE का बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2024 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम ने मेंस WarGames मैच को जीतकर Survivor Series का धमाकेदार अंदाज में अंत किया। शो में एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला। इसके अलावा भविष्य से जुड़े कई बड़े संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Survivor Series 2024 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE में रिया रिप्ली कर सकती हैं लिव मॉर्गन की बादशाहत का अंत View this post on Instagram Instagram PostSurvivor Series 2024 में टीम रिया रिप्ली का टीम लिव मॉर्गन से सामना हुआ। रिया ने इस मुकाबले में लिव को ही टेबल पर रिप्टाइड देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि, अभी भी रिप्ली का मॉर्गन से बदला पूरा नहीं हुआ है।बता दें, लिव मॉर्गन की विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की अगली चैलैंजर इयो स्काई हैं लेकिन वो उनसे टाइटल शायद नहीं जीत पाएंगी। इसके बाद रिया रिप्ली WWE में लिव को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकती हैं। रिया के खतरनाक रूप को देखकर ऐसा लग रहा है कि लिव इस बार उनके हाथों अपना टाइटल हारने से बचा नहीं पाएंगी।4- WWE का ब्रॉन ब्रेकर से आईसी टाइटल वापस लेने का अभी कोई इरादा नहीं है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर के पिछले आईसी चैंपियनशिप रन का काफी जल्दी अंत हो गया था। ब्रॉन मौजूदा समय में आईसी चैंपियन के रूप में दूसरे रन में हैं। उन्होंने Survivor Series 2024 में शेमस और लुडविग काइजर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया।इस वजह से एक बार फिर ब्रेकर के आईसी टाइटल रन का काफी जल्दी खत्म होने की संभावना लगने लगी। हालांकि, ब्रॉन ब्रेकर ने खतरनाक मैच के बाद शेमस को स्पीयर देकर पिन करते हुए आईसी चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE का ब्रॉन से टाइटल वापस लेने का अभी कोई इरादा नहीं है और वो लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।3- WWE में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट को Survivor Series 2024 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। डेमियन ने मुकाबले में रिंग जनरल के लिए कड़ी चुनौती पेश की थी। मैच में ऐसा भी लगने लगा कि प्रीस्ट जीत हासिल करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।हालांकि, फिन बैलर ने मैच के अंतिम पलों में रिंगसाइड पर आकर डेमियन प्रीस्ट पर अटैक कर दिया। इसका फायदा उठाकर गुंथर ने मैच जीतते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की। बता दें, हार के बाद प्रीस्ट बैकस्टेज फिन से ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है।2- WWE Survivor Series 2024 के जरिए शिंस्के नाकामुरा के तगड़े पुश की शुरूआत हो चुकी है View this post on Instagram Instagram PostWWE में नए कैरेक्टर में वापसी के बाद से ही शिंस्के नाकामुरा को ताकतवर दिखाया जा रहा है। बता दें, शिंस्के पिछले कुछ हफ्तों से एलए नाइट की हालत खराब करते हुए आए थे। इसके बाद शिंस्के को Survivor Series में नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला।नाकामुरा को मुकाबले में मेगास्टार से जरूर फाइट मिली। हालांकि, उन्होंने अंत में एलए नाइट को किशांसा देकर पिन करते हुए उनसे यूएस चैंपियनशिप जीत ली। इसके साथ ही शिंस्के नाकामुरा के WWE में तगड़े पुश की शुरूआत हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि दूसरे सुपरस्टार्स के लिए शिंस्के से यूएस टाइटल जीत पाना काफी मुश्किल काम होने वाला है।1- WWE में रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच राइवलरी देखने को नहीं मिलेगी? View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम की तरफ से मैच लड़ा। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान रोमन और पंक के बीच मनमुटाव देखने को मिला था। इस वजह से ऐसा लगने लगा था कि मेंस WarGames मैच के दौरान या मुकाबले के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच राइवलरी की शुरूआत देखने को मिल सकती है।Survivor Series में मैच के दौरान रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच नोंक-झोंक जरूर देखने को मिली। हालांकि, जल्द ही दोनों ने समझदारी दिखाते हुए साथ मिलकर सोलो सिकोआ के हील ग्रुप का सामना किया और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। रोमन और पंक ने जीत के बाद हाथ भी मिलाया था। इस वजह से सवाल उठने लगे हैं कि क्या WWE रेंस और सीएम के बीच राइवलरी शुरू नहीं करने वाली है।