सर्वाइवर सीरीज अब खत्म हो चुकी है, अंत के साथ साथ नई कहानियों का आगाज हो गया है। ये पहला मौका था जब WWE के तीनों ब्रांड इसका हिस्सा थे। हालांकि जिसको कमजोर माना वो अव्वल रहा जिसको ताकतवर माना वो फिसड्डी निकला। ये भी पढ़ें-WWE Survivor Series रिजल्ट्स: 24 नवंबर, 2019इंटर ब्रांड मुकाबलों ने फैंस को अच्छा एक्शन दिया लेकिन स्कोर कार्ड ने सभी को चौंका दिया। स्कोर कार्ड का अनुमान पहले कुछ और लगाया जा रहा था लेकिन जैसे-जैसे पीपीवी का अंत करीब आया तस्वीर बदलती हुई दिखाई दी। चलिए नजर डालते हैं सर्वाइवर सीरीज के फाइनल स्कोर कार्ड पर- NXT ने कहां-कहां जीत दर्ज की ?NXT ने सर्वाइवर सीरीज के दौरान साबित कर दिया कि क्यों उन्हें फ्यूचर कहा जाता है। इस बड़े पीपीवी में इस ब्रांड का हल्ला बोल रहा। 4 जीत के साथ NXT सर्वाइवर सीरीज में सबसे आगे रहा। पहली जीत लियो रश ने किक ऑफ में दिलाई, उसके विमेंस टैग टीम मैच में NXT की टीम जीती। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा को हराया। मेन इवेंट में NXT विमेंस चैंपियन शायना बैजलर ने बैकी लिंच और बेली को हराकर एक और जीत अपने खाते में जोड़ी।SmackDown ने कहां दर्ज की जीत?स्मैकडाउन के लिए सर्वाइवर सीरीज इतनी खास नहीं रही । हालांकि 2 जीत के साथ उन्होंने अपनी इज्जत बचाई। पहली जीत किक ऑफ में मिली जहां डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रुड की जोड़ी ने क्रॉस ब्रांड बैटल रॉयल को जीता। दूसरी जीत रोमन रेंस ने अपनी टीम को एलिमिनेशन टैग टीम मैच में दिलाई।Raw ने कितने मैच जीते? WWE का सबसे बड़ा ब्रांड कहा जेने वाले रॉ के लिए सर्वाइवर सीरीज काफी बेकार रही। रॉ का स्कोर सिर्फ एक रहा वो भी किक ऑफ की जीत का। जिसमें वाइकिंग रेडर्स ने जीत दिलाई। खैर, ये तो साफ है कि रेड ब्रांड के लिए इस साल की सर्वाइवर सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। FINAL #SurvivorSeries SCORE:#WWERaw: 1️⃣#WWENXT: 4️⃣#SmackDown: 2️⃣#WWENXT has officially TAKEN OVER #SurvivorSeries! pic.twitter.com/xJk259DDS9— WWE (@WWE) November 25, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं