SummerSlam: WWE SummerSlam 2023 के अंत में जे उसो (Jey Uso) को बहुत बड़ा धोखा मिला था। बता दें, जिमी उसो ने समरस्लैम (SummerSlam) के मेन इवेंट में वापसी करने के बाद अपने भाई जे उसो पर हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जे उसो को टेबल पर स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इसके बाद से ही फैंस अटकलें लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जिमी उसो ने अपने ही भाई को धोखा क्यों दिया।Tamina Snuka@TaminaSnuka WHY2849379💔 WHYयही नहीं, द उसोज़ के परिवार को भी इसका कारण नहीं पता है। द उसोज़ की कजिन टमिना स्नूका ने हाल ही में जिमी द्वारा जे उसो को दिए धोखे को लेकर दुख जाहिर किया। 45 वर्षीय टमीना ने ट्वीट करते हुए जिमी उसो से सवाल पूछा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। टमीना स्नूका ने जिमी & जे उसो के साथ ही अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। यही कारण है कि टमीना को WWE में इन दो भाइयों की जोड़ी टूटने का काफी दुख हो रहा है। बता दें, टमीना स्नूका साल 2010 में ज्यादातर वक्त द उसोज़ के साथ टीम के रूप में काम करती हुई दिखाई दी थीं।WWE SummerSlam 2023 में Jey Uso को दिए धोखे के बाद Jimmy Uso का अगला कदम क्या होगा? View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो द्वारा जे उसो को धोखा दिए जाने के बाद से ही सभी इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं। संभव है कि जिमी उसो इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर अपने भाई पर हमला करने का कारण बता सकते हैं। देखा जाए तो जिमी उसो द्वारा जे उसो को धोखा देने की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।भले ही, जिमी उसो ने SummerSlam 2023 में रोमन रेंस को जीतने में मदद की थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि जिमी ने द ब्लडलाइन जॉइन नहीं किया है। यही कारण है कि संभावना है कि जिमी उसो WWE में रोमन रेंस के टाइटल के पीछे जाने का भी फैसला कर सकते हैं।