दिग्गजों ने WWE SummerSlam 2023 में होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, ऐतिहासिक टाइटल रन का होगा अंत?

Ujjaval
WWE SummerSlam में गुंथर और ड्रू मैकइंटायर का मैच होगा
WWE SummerSlam में गुंथर और ड्रू मैकइंटायर का मैच होगा

Gunther and Drew Mcintyre: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) में गुंथर (Gunther) अपने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। अब WWE Hall of Famer टेडी लॉन्ग (Teddy Long) और बिल एप्टर (Bill Apter) ने इस मैच के नतीजे की भविष्यवाणी की है।

Ad

टेडी लॉन्ग ने थोड़े समय पहले ही Sportskeeda Wrestling के Wrestle Binge शो पर SummerSlam में होने वाले ड्रू मैकइंटायर और गुंथर के मैच को लेकर बात की। उन्होंने यहां अपनी ओर से ड्रू को संभावित विजेता चुना। उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा,

"मैं ड्रू मैकइंटायर को विजेता के रूप में चुनने वाला हूँ।"

youtube-cover
Ad

बिल एप्टर ने बताया कि वो टेडी लॉन्ग की भविष्यवाणी से पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच इसके बाद WrestleMania में दोबारा मैच हो सकता है। उन्होंने यहां दोनों ही रेसलर्स के बीच आने वाले इवेंट्स में भी मैच होने की संभावना जताई। उन्होंने कहा,

"मुझे भी यही लगता है। मुझे ऐसा महसूस नहीं होता कि यहां से गुंथर का अंत होगा, बल्कि यहां से ड्रू मैकइंटायर की नई शुरुआत देखने को मिलेगी। संभावित तौर पर उनके बीच WrestleMania में रीमैच हो सकता है या दोनों कुछ अन्य शोज में एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं।"

Bill Apter का मानना है कि WWE जरूर Gunther को Drew McIntyre के खिलाफ SummerSlam 2023 में कमजोर नहीं दिखाएगा

Ad

रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने बताया कि गुंथर को इस मैच में हार से भी उतना फर्क नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के बीच मैच का अंत सही तरह से नहीं देखने को मिलेगा। उन्होंने अपनी ओर से मैच को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"हालांकि, इससे गुंथर की बुकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस चीज को ऐसे ढंग से किया जाएगा कि किसी को भी क्लीन तरीके से जीत नहीं मिलेगी। दोनों के बीच बराबरी की लड़ाई देखने को मिलेगी।"

अब देखना होगा कि SummerSlam 2023 में WWE द्वारा किस तरह से इन दोनों ही रेसलर्स को बुक किया जाता है। ड्रू मैकइंटायर और गुंथर दोनों से ही फैंस अब काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications