WWE के बड़े शो में ब्लडलाइन का 'तांडव', 2 स्टार्स के चैंपियन बनने के सपने को किया चकनाचूर

WWE
WWE NXT में ब्लडलाइन ने मचाया जबरदस्त बवाल (Photo: WWE.com)

Bloodline Invades WWE NXT: WWE में पिछले कुछ समय से नई ब्लडलाइन का जलवा देखने को मिल रहा है। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) अपने साथियों के साथ मिलकर बवाल मचा रहे हैं। जेकब फाटू को अभी तक कोई भी टक्कर नहीं दे पाया है। खैर इस हफ्ते ब्लडलाइन का तांडव NXT के शो में भी देखने को मिला। शायद इसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। बड़ी बात ये है कि ग्रुप ने बिना सोलो सिकोआ के धावा बोला।

Ad

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स WWE की सबसे फेमस टीमों में से एक है। उन्होंने कई बार टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की है। हालांकि, लंबे समय से उनका जलवा देखने को नहीं मिला है। इस हफ्ते NXT में उनके पास टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका था लेकिन सफलता नहीं मिली। दरअसल ज़ैकरी वेंट्ज़ और ट्रे मिगुएल को गोल्ड के लिए नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम का सामना करना था लेकिन मुकाबला रद्द हो गया।

एवा ने X के जरिए बताया था कि The Rascalz मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन उनकी जगह स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स द्वारा ली जाएगी। शो की शुरूआत में टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबला हुआ। मैच बहुत ही तगड़ा रहा। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स अंत में जीतने ही ही वाले थे कि टामा टोंगा ने मोंटेज़ फोर्ड को रिंग से बाहर खींचकर उन्हें स्टील स्टेप्स में पटक दिया। इसके बाद मुकाबला DQ के जरिए खत्म हो गया।

जेकब फाटू और टांगा लोआ भी बाहर आए। दोनों ने नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम और एंजेलो डॉकिंस पर अटैक किया। फाटू का खतरनाक अंदाज इस बार भी देखने को मिला। उन्होंने डॉकिंस की हालत खराब कर दी। सोलो सिकोआ इनके साथ मौजूद नहीं थे। अपना दबदबा दिखाने के बाद ब्लडलाइन ने रिंग में पोज दिया।

Ad

WWE NXT में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को लगा बड़ा झटका

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने साल 2019 के बाद NXT में अपना पहला मैच लड़ा था। इस बार उनके पास टाइटल जीतकर खास मोमेंटम प्राप्त करने का मौका था लेकिन ब्लडलाइन ने सब बिगाड़ दिया। एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ पहली बार NXT में नज़र आए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications