The Bloodline: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) इस वीकेंड मैनचेस्टर में हुए लाइव इवेंट में बड़ा मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, इस इवेंट में द उसोज़ (The Usos) ने टैग टीम मैच में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (The Brawling Brutes) का सामना किया था। याद दिला दें, Night of Champions में जिमी उसो (Jimmy Uso) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को दो सुपरकिक जड़ते हुए उन्हें धोखा दिया था।इस वजह से SmackDown के आखिरी एपिसोड में माहौल काफी तनावपूर्ण था। इस एपिसोड में द उसोज़ ने रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल दिया था। इस सैगमेंट के अंत में सोलो सिकोआ ने जिमी उसो को समोअन स्पाइक देते हुए उन्हें धोखा दे दिया था। बता दें, WWE मैनचेस्टर में हुए द उसोज़ vs द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के टैग टीम मैच के दौरान जिमी उसो के नाम के कई चैंट्स लगाए गए थे।Steve Fall - Ten Count@SteveFallJey USO doesn’t like the “LETS GO JIMMY” chants. #WWE #WWEManchester226Jey USO doesn’t like the “LETS GO JIMMY” chants. 😂 #WWE #WWEManchester https://t.co/JFFlUkkPDhजिमी स्कॉट इस इवेंट के दौरान मौजूद थे और उन्होंने ही इस चीज़ की जानकारी दी। हालांकि, जे उसो को अपने भाई जिमी उसो को लेकर लगाए गए चैंट्स पसंद नहीं आए और उस वक्त उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे। देखा जाए तो सोलो सिकोआ द्वारा जिमी उसो पर किए हमले की वजह से यह चीज़ काफी हद तक साफ हो चुकी है कि जिमी उसो अब द ब्लडलाइन का हिस्सा नहीं रहें। हालांकि, रोमन रेंस अभी भी जे उसो की द ब्लडलाइन में वापसी चाहते हैं।WWE Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस & सोलो सिकोआ vs द उसोज़ मैच होने की अफवाह हैPro Wrestling Finesse@ProWFinesseRoman Reigns & Solo Sikoa vs. The Usos.Money in the Bank.The Bloodline: Civil War.5057350Roman Reigns & Solo Sikoa vs. The Usos.Money in the Bank.The Bloodline: Civil War. https://t.co/j1CFgBCf8jअफवाहों की माने तो इस साल Money in the Bank में रोमन रेंस & सोलो सिकोआ टैग टीम मैच में द उसोज़ का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, यह मैच तभी संभव होगा अगर जे उसो भी अपने भाई जिमी की तरह रोमन रेंस के खिलाफ हो जाते हैं।देखा जाए तो जे उसो अभी तक रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच के मनमुटाव को खत्म करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे। अगर आने वाले हफ्तों में जे उसो भी रोमन रेंस के खिलाफ हो जाते हैं तो संभव है कि WWE Money in the Bank 2023 के लिए इस टैग टीम मैच को ऑफिशियल कर देगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।