WWE दिग्गज द ग्रेट खली(The Great Khali) इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। खली कोई ना कोई ऐसी वीडियो डालते हैं जिससे वो काफी चर्चा में आ जाते हैं। खली ने इस बार ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) के साथ दो पिक्चर पोस्ट की है और इसमें बॉलीवुड का शानदार डॉयलाग भी लगाया है। पहली तस्वीर में खली और लैसनर शूट पहने हुए नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया हुआ है। वहीं दूसरी पिक्चर में खली अपने रेसलिंग गियर और ब्रॉक लैसनर लैडर पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।यह भी पढ़ें:"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का जन्म ही प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए हुआ है और उन्हें अपने परिवार का हमेशा साथ मिला"WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के साथ खली ने तस्वीरें पोस्ट कीभारत की तरफ से WWE रिंग में द ग्रेट खली ने हमेशा झंडा गाड़ा हैं। WWE में खली ने कई रिकॉर्ड काम अनोखे काम किए हैं और वो चैंपियन भी रहे। जॉन सीना, अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को द ग्रेट खली ने रिंग में काफी कड़ी चुनौती दी थी। द ग्रेट खली और ब्रॉक लैसनर का रिलेशन भी हमेशा अच्छा रहा है। खली ने लैसनर के साथ वीडियो शेयर कर बता दिया कि दोनों काफी अच्छे दोस्त है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि खली ने ये किया है। इससे पहले भी लैसनर के साथ वो पिक्चर पोस्ट कर चुके हैं।यह भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: SummerSlam 2021 के मेन इवेंट मैच का खुलासा हुआ, द फीन्ड के खराब बुकिंग पर भड़के दिग्गज View this post on Instagram A post shared by The Great Khali (@thegreatkhali)यह भी पढ़ें:2 कारण क्यों द उसोज की अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जीत हो सकती है और 2 कारण क्यों हार हो सकती हैहाल ही में खली को हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है। जब इस बात का ऐलान किया गया था तो कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की। खली इस समय अपनी एकेडमी में नए टैलेंट्स के साथ काफी अच्छा काम कर रहे हैं। खली की वजह से भारत के नए रेसलर्स को काफी मदद मिल रह रही हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!