The Miz Betrayed R-Truth: Raw में इस हफ्ते पूर्व WWE चैंपियन ने हील टर्न लेते हुए चौंका दिया। बता दें, रेड ब्रांड के इस एपिसोड में दिग्गज की वापसी देखने को मिली थी। हालांकि, रिटर्न के बाद उन्हें अपने ही साथी से चौंकाने वाला धोखा मिला। इस वजह से उन्हें हील स्टार्स के खिलाफ मैच में भी करारी हार झेलनी पड़ी। बता दें, यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि आर-ट्रुथ (R-Truth) हैं। ट्रुथ ने इस साल की शुरूआत में WWE में वापसी के बाद द मिज़ (The Miz) के साथ टीम बनाई थी। यह टीम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी।यही नहीं, ट्रुथ और मिज़ की जोड़ी WrestleMania XL में टैग टीम चैंपियन बनने में भी कामयाब रही थी। बता दें, आर-ट्रुथ 12 अगस्त को रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड द्वारा खतरनाक हमले के बाद ब्रेक पर चले गए थे। आर-ट्रुथ ने इस हफ्ते Raw के जरिए आखिरकार वापसी कर ली। ट्रुथ रिटर्न के बाद मिज़ के साथ मिलकर टैग टीम मैच में ऑथर्स ऑफ पेन का सामना करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, द मिज़ ने मैच के दौरान आर-ट्रुथ पर धोखे से हमला करके हील टर्न लेते हुए चौंका दिया। इसका फायदा उठाकर ऑथर्स ऑफ पेन ने आसानी से मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ द्वारा WWE Raw में आर-ट्रुथ को दिए धोखे के पीछे कैरियन क्रॉस का बहुत बड़ा हाथ रहा हैकैरियन क्रॉस WWE Raw में द मिज़ द्वारा आर-ट्रुथ को दिए धोखे के बाद हंसते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, क्रॉस काफी समय से मिज़ के साथ माइंड गेम खेलकर उन्हें हील टर्न कराने की कोशिश कर रहे थे। कैरियन को इस हफ्ते Raw में इस चीज़ में आखिरकार कामयाबी भी मिल गई। इसके अलावा पूर्व NXT चैंपियन ने ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन के रिश्ते में भी फूट डालने का काम किया है। ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड में जल्द ही वुड्स और कोफी में से कोई एक अपने साथी को धोखा दे सकता है। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि द मिज़ का रेड ब्रांड में हील टर्न लेने के बाद अगला कदम क्या होने वाला है।